जिलाधिकारी कार्यालय गेट पर विरोध प्रदर्शन

THE BLAT NEWS:

कानपुर नगर, होली पर्व के पहले जहां अचानक गैस सिलेण्डरों पर पचार रूपये की बढोत्तरी कर दी गयी तो वहीं बढती मंहगाई को लेकर शहर कांग्रस कमेटी के नेताओं, पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं द्वारा कमेटी के नगर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व में कानपुर जिलाधिकारी गेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की।

इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि देश व प्रदेश की सत्तरूढ भाजपा की सरकार जो अपनी कुटिल्य नीति के चलते न केवल देश व प्रदेश में ढपोलशंखी घोषणाओं से जन मानस को भ्रमित कर रही है, बल्कि अपने झूठे व कपोल कल्पित नारों से देश व प्रदेश में भय व आतंक के माहौल के साथ ही साम्प्रदायिक सौहार्द को बाधित करने का कार्य भी कर रही है। कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि देश व प्रदेश पहले से ही महंगाई की आग में झुलस रहा है। घरेलू सामान से लेकर आटा, दाल, चावल व मसालों की कीमतों ने जन साधारण की कमर तोड रखी थी तो वहीं अब गैस सलेंडर महंगा होने से जनमानस पर आफत टूट पउी है। कहा हम कानपुर महानगर के कांग्रेजन देश में व्याप्त कमरतोड महंगाइ पर मंहगाई क ेजनक भाजपा की मोदी सरकार का विरोध करते है और मोदी सरकार द्वारा घरेलू गेस की बढाई गयी कीमतों को तत्काल निरस्त करने की मांग करते है। इस दौरान नौशाद आलम मंसूरी, संजीव दरियावादी, संजय शाह, शंकर दत्त मिश्रा, विजय सहित भारी संख्या में कांग्रेसीजन उपस्थित रहे।

Check Also

यातायात माह में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Kanpur, S.S.Tiwari The Blat News: इस समय शहर में यातायात माह चल रहा है। पुलिस …