प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया विज्ञान दिवस

THE BLAT NEWS:

प्रयागराज। ग्रामीण क्षेत्र में विज्ञान के लिए कार्य करने वाली संस्था विज्ञान विकल्प है के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय जसरा में विज्ञान दिवस मनाया गया।जिसमे विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए अपने चार्ट, निबंध, मॉडल और भाषण प्रस्तुत किये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विज्ञान भूषण विजय चितौरी ने बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा को सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान दिवस हर विद्यालय में अनिवार्य रूप से मनाया जाना चाहिये।

इससे भावी पीढ़ी में वैज्ञानिक सोच का विकास होगा। विज्ञान विकल्प है संस्था के संयोजक पवन कुमार यादव ने वैज्ञानिक सीवी रमन के जीवन  और वैज्ञानिक शोध पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती मनीषा यादव ने किया। इस अवसर पर शिक्षक विशाल, शिक्षिका श्रीमती ममता, श्रीमती उमा राय एवं श्रीमती पूनम सिंह ने की अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में डॉ राजेश विद्यार्थी, डॉ अहमद, रूचि यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Check Also

महाकुंभ में शिक्षा का प्रबंध कर श्रमिक बच्चों का भविष्य संवार रही योगी सरकार

प्रयागराज ।महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिक …