गाली गलौज से आजिज आकर की थी ईंट से कुचलकर हत्या

Author : S.S.Tiwari


कानपुर। जरा से विवाद में शुरू हुए गाली गलौज से आजिज़ आकर रमन ने फूलबदन की ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। थाना नजीराबाद क्षेत्र में इस हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने महेश 24 घंटे के अंदर कर दिया है। पुलिस हत्यारे अभियुक्त को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई कर रही है।
घटनाक्रम के मुताबिक दिनांक 27.02.2023 को वादी विशाल चौहान पुत्र फूलबदन चौहान नि0 1/22 लक्ष्मी रतन कालोनी थाना नजीराबाद द्वारा कन्ट्रोल रूम मे सूचना दी गयी कि उनके पिता फूलबदन चौहान को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईंटा मारकर हत्या कर दी है तथा शव नाली मे पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आस पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरो को देखा तथा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करके शक के आधार पर पूछताछ हिरासत मे लिया गया। पूछताछ में अभियुक्त रमन गुप्ता पुत्र धनेश प्रसाद गुप्ता नि0 लक्ष्मीरतन कालोनी थाना नजीराबाद कानपुर नगर का नाम प्रकाश मे आया। पुलिस ने अभियुक्त को 28.02.2023 को समय लगभग 07.00 बजे मरियमपुर देशी शराब ठेके के पास से हिरासत मे लिया गया।

रमन ने पुलिस को बताया कि मैं एल्युमिनियम दरवाजे खिडकी का काम करता हूँ और शराब पीता हूं। दिनांक 26.02.2023 की रात को भी मैने दारू पी थी और मै जहां सोता हूँ उसी के नीचे फूलबदन चौहान भी सोता था जब मै रात मे आया तो देखा कि मेरे बिस्तर पर मेरा कम्बल नही है। इस पर मैने फूलबदन से पूंछा तो फूलबदन मुझे गाली देने लगा और उस पर मुझे गुस्सा आ गया मैने भी उसे गाली दी लेकिन वह रुक रुक कर मुझे गाली देता ही जा रही था। यह सिलसिला रात को 03–04 बजे तक चलता रहा जब यह पेशाब करने के लिए उठा तो इसने मुझे थप्पड़ भी मार दिया और जाकर नाली मे पेशाब करने लगा तो रमन को भी गुस्सा आ गया तो उसे नाली मे धक्का दे दिया तो वह उसी नाली मे गिर गया लेकिन उसकी गाली इसकी फिर भी बन्द नही हुई तो मैने वही पास मे पड़ा हुआ ईंटा उठा करके उसके सर मे एक दो बार मार दिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अभियुक्त को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।

Check Also

यातायात माह में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Kanpur, S.S.Tiwari The Blat News: इस समय शहर में यातायात माह चल रहा है। पुलिस …