जुलूस निकालकर नारेबाजी करते आप कार्यकर्ता।

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोषीलाल शुक्ला की अगुवाई में आप कार्यकर्ताओं ने जिले में जुलूस निकालकर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार रामानन्द मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम/शिक्षामंत्री मनीष सिसौदिया व आप के अन्य मंत्रियों को निराधार फर्जी ढंग से गिरफ्तार किया गया है।सोमवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोषीलाल शुक्ला की अगुवाई में आप कार्यकर्ताओं ने जिले में विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला। जुलूस शहर की गलियों से गुजरता हुआ एसडीएम कार्यालय पहुंचा। यहां नायब तहसीलदार रामानन्द मिश्रा को सौंपे ज्ञापन में कहा कि दिल्ली के डिप्टी सीएम/शिक्षामंत्री मनीष सिसौदिया को सीबीआई ने असंवैधानिक ढंग से गिरफ्तार किया है। आप सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, विधायक ऋतुराज झां, दिनेश मोहनिया, रोहित महरौलिया, आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली के बच्चों के सुनहरे भविष्य को रात-दिन मेहनत करने वाले मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी के सिद्धान्तों और बढती लोकप्रियता से भयभीत है।
ज्ञापन में कहा कि दिल्ली की शिक्षा, यातायात, चिकित्सा माडल देशवासियों की पहली पसन्द बन चुकी है। सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में भ्रष्टाचारियों को सजा देना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मित्र अडानी पर किसी तरह की जांच क्यों नहीं करवाई। भाजपा की तानाशाही चरम पर है। इस तरह का असंवैधानिक कृत्य आम आदमी पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी। इस मौके पर आप नेता जिलाध्यक्ष सन्तोषी लाल शुक्ला, नर्मदा प्रसाद यादव जिलाध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ, योगेन्द्र कुमार रैकवार श्रम प्रकोष्ठ, दिलीप सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष, सुरेश सिंह नगर अध्यक्ष, महफूल अहमद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राजबहादुर साहू पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, शिवप्रकाश सिंह ओबीसी प्रकोष्ठ, लवदीप सिंह ब्लाक अध्यक्ष पहाड़ी, अली हसन सचिव, कल्लू खान, शंकर दयाल अग्रहरि, अनिल शुक्ला जिला प्रभारी बांदा, कुबेर प्रसाद पाल पूर्व जिलाध्यक्ष ओबीसी, अमरनाथ पाल, अनुरुद्ध सिंह यादव जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, शिवशंकर, सूरज श्रीवास्तव सोशल मीडिया प्रभारी, आकाश नागर, श्यामबाबू त्रिपाठी जिला कोषाध्यक्ष, डॉ रमाकांत गुप्ता मीडिया प्रभारी, अविनाश चंद्र त्रिपाठी विधानसभा अध्यक्ष मानिकपुर, आशीष त्रिपाठी नगर पंचायत अध्यक्ष मऊ, सन्तोष त्रिपाठी चुनाव प्रभारी मऊ, रूखसाना बेगम संभावित प्रत्याशी मऊ, महबूब खान, मोहम्मद ईस्ताक, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …