संगिनी महिला समिति ने बैगा बस्ती में बांटीं मच्छरदानी

THE BLAT NEWS:

सिंगरौली/सोनभद्र। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के दूधिचुआ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली संगिनी महिला समिति की अध्यक्षा किरन झा के मार्गदर्शन में वार्ड नंबर 13 में स्थित बैगा बस्ती में मच्छरदानी का वितरण किया गया। बदलते मौसम में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव सुनिश्चित करने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान 120 जरूरतमन्द महिला व पुरुष लाभान्वित हुए।   इस दौरान महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरन झा ने सभी को मच्छरों से होने वाली बीमारियों एवं इनसे बचाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने सभी से घर व बाहर साफ सफाई रखने तथा पानी के जमावड़े से बचने का भी आह्वान किया। इस दौरान संगिनी महिला समिति से सीमा त्यागी, प्रीति चोपड़ा, अर्चना गौतम, जया कुमार, सरिता सिंह एवं योगिता भंडारी उपस्थित रहीं ।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …