2800 वें दिन अनवरत ग्रीन गुरु ने किया पौध रोपण

THE BLAT NEWS:

मीरजापुर। नमामि गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य तथा खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक, सचिव अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से अनवरत प्रतिदिन किये जा रहे पौध रोपण के 2800 वें दिन के क्रम में शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा, मीरजापुर के परिसर में बोर्ड परीक्षा में प्रथम पाली की ड्यूटी करने के पश्चात पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। 2800 वें दिन लगातार पौध रोपण के दिन ग्रीन गुरु ने स्वयं से तैयार किया हुआ आम्रपाली आम, तेजपत्ता व  आड़ू के पौध का रोपण किया। इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने आचार्य राम चन्द्र शुक्ल पार्क बरौधा, कचार में गुड़हल, फाइकस व पेडेलेन्थस के पौध का रोपण किया।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …