THE BLAT NEWS:
उरई। भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग भानु प्रताप वर्मा ने भारत सरकार के बजट पर वार्ता करते हुए कहा कि अमृत काल का पहला आम बजट लोक कल्याणकारी बजट है। जिसमें गांव, गरीबों, किसानों, आदिवासियोंए दलितों, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों के अलावा दिव्यांगजनों के लोगो को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। इसमें पीएम आवास योजना का बजट बढ़ाकर 69 हजार करोड़ कर दिया गया है। 2014 से मौजूद 157 मेडिकल कॉलेजों के साथण्साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। एमएसएमई को 9 हजार करोड़ क्रेडिट गारंटी दी जाएगी। इससे लाखों करोड़ों रुपए की घरेलू अर्थव्यवस्था को एक नई मजबूती मिलेगी। इससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। नौकरी पेशा लोगों को सात लाख सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। बजट में टैक्स स्लैब को भी घटाकर पांच लाख तक सीमित कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय समानता सम्मान को समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट दिया है। जिसमें नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराना विकास और रोजगार सृजन को मजबूत प्रस्थान प्रदान करना और व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने का एजेंडा है। उन्होंने एक सवाल के जबाब पर कहा कि जल्द ही उरई की स्टेशन पर बड़ी-बड़ी ट्रेनों का ठहराव होने लगेगा। इसके लिए हम प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी लोकसभा में दो स्टेशनों को पी पी मॉडल बनाया जाएगा। जिसमे उरई व पुखरायां स्टेशन शामिल किया गया है। जिसकी तैयारियां हो चुके हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना, जेडीसी बैंक के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह मुन्नू, संजीव उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।