THE BLAT NEWS:
कौशाम्बी। रंगों का त्यौहार होली और शब – ए बारात में खलल डालने वालों का पर्व हवालात में ही मनेगा। हुड़दंग करने वाले ऐसे व्यक्तियों को चिंहित करने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है। उनके गतिविधियों पर खास नजर रखी जाएगी। इसके लिए पुलिस ने सी प्लान की रूप रेखा से ग्रामीणों को जागरूक कर रही है। जिसमें ग्रामीणों के पास पुलिस अधिकारियों और पुलिस ने पास ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों के नाम मोबाइल नंबर लिए गए हैं। यह बातें रविवार को चायल ब्लाक के कसेंदा गांव में आयोजित पीस कमीटी की बैठक में पिपरी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने कही है।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि होली पर्व आपसी भाई चारे को मजबूत करने के लिए है। लेकिन कुछ हुल्लड़ बाजों और नशेबाजों के चलते यह त्यौहार अपनी मकसद में खरा नहीं उतरता है। होलिका में लोगों को एक साथ होलिका की पूजा पाठ करना चाहिए। होलिका में किसी के नुकसान होने वाली वस्तु को नहीं डालें। इससे ईर्ष्या बढ़ती है। होली में अपनी मुसीबत में अस्पताल, आदि कोई आवश्यक कार्य के लिए जा रहा व्यक्ति यदि होली नहीं खेलना चाहता। रंग नहीं लगवाना चाहता तो उसके साथ बिलकुल भी जोर जबरदस्ती नहीं करें। कहा की डीजे संचालकों को फिलहाल नोटिस दिया गया है। रात्रि के दस बजे के बाद कोई भी डीजे व लाउडस्पीकर नहीं बजेगा। साथ ही यदि कोई भी व्यक्ति नशे में धुत होकर विवाद या उपद्रव करता है। तो उसके साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसके दो दिवसीय पर्व भी हवालात में ही मनेगा। ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आप इसे त्योहार में खलल डालने वालों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। इस दौरान ग्राम प्रधान सुखलाल यादव, उप निरीक्षक अशोक यादव, रंजीत यादव, विनोद केशरवानी, ईश्वरचंद्र केशरवानी, संतोष कुमार, मेवालाल, जयकरण यादव, नरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, रामबाबू, विजय प्रकाश, सुरेंद्र सिंह आदि सहित थाना की पुलिस टीम और ग्रामीण रहे।