THE BLAT NEWS:
जनपद अलीगढ़ में लोगों पर बलात्कार,छेड़खानी और अन्य धाराओं में झूठे मुकदमे दर्ज करा समझौते के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने वाली शातिर महिला सीमा और उसके साथ शामिल बदमाशों से परेशान हो चुके इलाके के लोग गुरुवार को अपनी बीवी बच्चों के साथ इकट्ठा होकर एसएसपी कलानिधि नैथानी के दरबार में शिकायत लेकर पहुंचे। जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने चालबाज महिला सीमा और उसके साथियों से जुल्मों से तंग होकर छुटकारा दिलाए जाने के लिए न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित परिवार के लोगों ने अलीगढ़ पुलिस-प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि झूठे मुकदमे दर्ज कराने के बाद समझौता करने के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठने वाली महिला सीमा और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस द्वारा अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़ित परिवार के लोग बच्चों सहित आत्महत्या कर लेंगे और इन मौतों का जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र के कस्बा गोराई में बाइक की एजेंसी चलाने वाले कोतवाली रोरावर क्षेत्र के मेलरोज स्थित ज्वालाजीपुरम निवासी चंद्रपाल गुरुवार को अपनी पत्नी और बच्चों समेत अन्य पीड़ित परिवार के लोगों के साथ इकट्ठा होकर एसएसपी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाते हुए अपनी फरियाद लेकर पहुंचे ओर शातिर महिला सीमा ओर गोराई गांव निवासी प्रेम पंडित सहित अन्य साथी बदमाशों से अपने बच्चों व परिवार के लोगों को बचाने के लिए पीड़ित परिवार के लोगों ने एसएसपी को शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई हैं।एसएसपी को शिकायत देने के बाद पीड़ित चंद्रपाल ने बताया कि कनेटपुर गांव निवासी सीमा शातिर महिला हैं। जो नौजवान लड़कों बुजुर्गों ओर जवान लोगों पर बलात्कार,छेड़खानी सहित अन्य आरोप लगाते हुए अलग-अलग लोगों के ऊपर थाने पर झूठे मुकदमे दर्ज करा चुकी हैं। झूठे मुकदमे दर्ज कराने के बाद पीड़ित लोगों से समझौता करने के नाम पर महिला अपने क्रिमिनल साथियों की मदद से दबाव बनाते हुए मोटी रकम वसूलती है। जब पीड़ित समझौता करने से इंकार कर देते हैं। तो महिला उनके जवान लड़कों को भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए मानसिक शारीरिक उत्पीड़न करती है। तो वही उक्त महिला उसे भी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी ओर 3 महीने से उसका उत्पीड़न कर रही है। आरोप है कि उक्त महिला झूठे मुकदमे करा कर अलग-अलग लोगों से कई बार रुपये भी वसूल चुकी है। जिसके चलते पीड़ित चंद्रपाल ने महिला सीमा और उसके गैंग में शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की। इसके साथ ही चंद्रपाल ने अलीगढ़ पुलिस और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उक्त धोखेबाज महिला और उसके गैंग में शामिल क्रिमिनल लोगो से उसके परिवार के लोगों को न्याय नहीं दिलाया गया। तो वह अपने परिवार के लोगों के साथ आत्महत्या कर लेगा ओर उसकी और उसके परिवार के लोगों की मौतों का जिम्मेदार पुलिस और प्रशासन होगा।