द ब्लाट न्यूज़ बसों में यात्रा करने वाली यात्रियों की सुविधा के लिए शहर में सिग्नेचर सिटी बस अड्डा की शुरूआत अगले माह मार्च तक हो जायेगी। इस बस अड्डा के शुरू होते ही झकरकटी अंतराज्यीय बस अड्डे तक तमाम यात्रियों को आने की आवश्यकता नही होगी और इस प्रकार झकरकटी बस अड्डे पर यात्रियों का भी बोझ कम हो जायेगा। बताया जाता है कि परिवहन मंत्री सिग्नेचर सिटी बस अड्डे पर बसों को हरी झंडी दिखायेंगे।
शहर में अभी तक मुख्य बस अड्डा झकरकटी अंतरराज्यीय बस अड्डा है और यहां से कई राज्यों तक जाने वाली बसों का संचालन होता है। प्रमुख बस अड्डा होने के कारण यहां यात्रियों की संख्या अत्याधिक होती है। अब विकास नगर में बनाये गये सिग्नेचर सिटी बस अडडा के कारण लाखों यात्रियों को आसानी हो जायेगी, शहर के कई क्षेत्रों में रहने वाले यात्रियों को अब झकरकटी बस अड्डा नही आना पडेगा।
बता दें कि वर्ष 2022 के अगस्त माह में सिग्नेचर सिटी बस अड्डे का उद्घाटन प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा कर दिया गया था, परंतु संसाधनों की अव्यवस्था होने के कारण अभी तक यहां बसों का संचालन प्रारम्भ नही हो सका था। उ0प्र0 राज्य परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह द्वार दी गयी जानकारी के अनुसार अगले मार्च माह में विकास नगर स्थित बस अड्डे का शुभारम्भ होने के साथ-साथ बसों का संचालन शुरू हो जायेगा। इस अवसर पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बसों को हरी झंडी दिखाने आयेंगे।
उन्होने कहा कि यहां से बसों का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को सहूलियत मिलेगी और उनकी झकरकटी तक आने-जाने की कवायद बच जायेगी। बताया कि बस बस अड्डे से 10 लाख लोगों को आसानी हो जायेगी। वैसे तो जनवरी माह में ही इस बस अड्डे को शुरू होना था, लेकिन आचार संहिता के कारण यह शुरू नही हो सकता था, अब मार्च महीने में यहां से बसों का संचालन शुरू हो जायेगा, फिलहाल बस अड्डे को शुरू करने व बसों के संचालन की पूरी तैयारी की जा चुकी है।