कानपुर नगर: 3 मार्च से होगा विशेष ट्रेन का संचालन, तीन मार्च से 30 जून तक 35 फेरे लगायेगी ट्रेन

द ब्लाट न्यूज़ होली में ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की संख्या को देखते हुए और को यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा एक विशेष ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया गया है, जो तीन मार्च से 30 जून तक चलाई जायेगी।

 

 

रेलवे अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार होली के पर्व को देखते हुए यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो या असुविधा न हो इसके लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है। बताया कि होली पर्व पर यात्रियों की संख्या बढती है और ऐसे में ट्रेनों की बुकिंग को लेकर भी अफरा-तफरी फैल जाती है। इसे देखते हुए ट्रेन संख्या 04141/04142 सूबेदारगंज-उधमपुर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।

यह इस ट्रेन का संचालन तीन मार्च से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को किया जायेगा और इस बीच  ट्रेन संख्या 04141 जहां  35 फेरे लगायेगी तो वहीं ट्रेन संख्या 04142 प्रत्येक मंगलवार तथा शनिवार को चार मार्च से 1 जुलाई तक संचालित होगी।

Check Also

यातायात माह में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Kanpur, S.S.Tiwari The Blat News: इस समय शहर में यातायात माह चल रहा है। पुलिस …