सिकंदराबाद-बेलगावी ट्रेन में बम की खबर झूठी निकली

the blat news:

Humsafar special clone train will run daily between Secunderabad to ...

हैदराबाद ; सिकंदराबाद-बेलगावी विशेष ट्रेन में बम लगाए जाने की फोन कॉल अफवाह साबित हुई। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात कॉल मिलने के बाद रेलवे अधिकारी हरकत में आ गए।रेलवे पुलिस के जवानों ने पूरी ट्रेन की जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।रंगारेड्डी जिले के देवरामपल्ली गांव के रहने वाले बलराजू ने रात करीब साढ़े नौ बजे कॉल किया। कॉल कर उसने पुलिस को बताया कि उसने तीन लोगों को ट्रेन में रखे बम के बारे में बात करते हुए सुना। रात 11.15 बजे तक चेकिंग चलती रही। ट्रेन संख्या 07336 सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से रात 10.20 बजे निकलने वाली थी। कर्नाटक में बेलगावी के लिए लेकिन बम की धमकी के कारण प्रस्थान में लगभग डेढ़ घंटे की देरी हुई।पुलिस बलराजू से उसके बयान की सत्यता की जांच करने और तीन लोगों की पहचान करने के लिए पूछताछ करेगी।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …