ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत

THE BLAT NEWS:

मिर्जापुर। जिले के जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव के छतरीपुर मजरा निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति की बीती रात ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी उदित नारायण उर्फ सूर्यनाथ सिंह 65 वर्ष पुत्र स्व. विश्वनाथ सिंह बाइक से किसी काम से गए थे की रात्रि लगभग   दस बजे वह घर वापस लौट रहे थे की घर से कुछ ही दूर पहले ही छतरीपुर मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रात्रि व अंधेरे का फायदा उठाकर चालक ट्रक समेत भाग निकला। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की सुचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने उदित नारायण उर्फ सूर्य नाथ सिंह के रूप में पहचान कर एक पास के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया।
Road Accident, One Dead - ट्रक की चपेट में आई बाइक, एक की मौत, जानिए ...
मृतक तीन बेटों का पिता व चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। मृतक के बेटे केशव उर्फ बंटू सिंह ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ जिगना पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी अरविंद पांडेय ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक व चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …