द ब्लाट न्यूज़ रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे ट्रैक मरम्मत व अन्य सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है, जिसके कारण कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
जानकारी के अनुसार 24 व 26 फरवरी को वाया वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ व चारबाग रूट से नीलांचल एक्सप्रेस चलेगी तो वहीं ट्रेन संख्या 20945 निजामुददीन जहां 22 को निरस्त रही तो वहीं 24 को भी निरस्त की गयी है।
ट्रेन संख्या 20904 एकतानगर महामना एक्सप्रेस 24 फरवरी तक अभी रद रहेगी। ट्रेन संख्या 12183 प्रतापगढ सुपरफास्ट एक्सप्रेस आगामी 24 तथा 26 फरवरी को रायबरेली स्टेशन तक ही जायेगी तो 12184 प्रतापगढ-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी 25 त 27 फरवरी को रायबरेली से ही चलेगी। इसी प्रकार उत्तर रेलवे के लखनऊ-बाराबंकी सेक्शन पर मल्हौर यार्ड की रीमाडलिंग व ट्रैक दोहरीकरण, डालीगंज मल्हौर के बीच पैच दोहरीकरण के कार्य को होने के कारण आगामी 3 मार्च तक मार्ग बाधित रहेगा, जिसके कारण साबरमती एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेने अलग अलग तिथियों में निरस्त की गयी है।
जिन ट्रेनों का समय बदला गया है उनमें 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिंनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 2 मार्च को 60 मिनट, 11080 गोरखपुर-एलटीटी 25 फरवरी को 60 मिन तो गोरखपुर मुबई सेंट्रल एक्सप्रेस 28 फरवरी को 60 मिनट बदले समय पर चलेंगी। वहीं 12107 लोकमान्य तिक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस 1 मार्च को ऐशबाग तक जायेगी तथा दो मार्च को यहीं से वापस होगी।
छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 24 व 27 फरवरी व एक तथा तीन मार्च, दिलली आजमगढ एक्सप्रेस दो मार्च, आजमगढ दिलली एक्सप्रेस तीन माच व मुजफ्फरपुर साबरमती एक्सप्रेस दो मार्च को निरस्त रहेगी। 25 फरवरी व 4 मार्च को साबरमती मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नही चलेगी।