द ब्लाट न्यूज़ पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल अन्तर्गत सुभागपुर-पचपेड़वा रेल खण्ड का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिस पर गत दिवस को निरीक्षण तथा गति परीक्षण किया गया। इस रेल खण्ड के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप हमसफर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर चलाया जाएगा।
ट्रेन नम्बर-12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 फरवरी से गोण्डा से, 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 22 फरवरी से गोरखपुर, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 21 फरवरी से गोण्डा, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 23 फरवरी से गोरखपुर, 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी से गोण्डा, 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 01 मार्च, से गोरखपुर, 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 24 फरवरी से गोरखपुर, 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 25 फरवरी से गोरखपुर, 22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्सप्रेस 23 फरवरी से गोण्डा, 22200 बलरामपुर-ग्वालियर एक्सप्रेस 23 फरवरी से बलरामपुर, 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 27 फरवरी से गोण्डा, 22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 28 फरवरी से गोरखपुर, 15707 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 22 फरवरी से गोण्डा, 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस 05 मार्च से लखनऊ, 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस 04 मार्च से गोरखपुर, 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 05 मार्च से गोरखपुर, 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 05 मार्च से ऐशबाग, 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस 04 मार्च, से नकहा जंगल, 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस 05 मार्च, से गोमतीनगर से इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर चलाई जायेगी ।
गोरखपुर-आनन्दनगर-बढ़नी-गोण्डा (लूप) खण्ड के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो जाने से इस खण्ड पर चलने वाली 11 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ी तथा मालगाड़ियों के इलेक्ट्रिक इंजन से चलने के फलस्वरूप 8000 किलो लीटर डीजल की प्रतिवर्ष खपत में कमी आयेगी तथा इस पर व्यय होने वाले 85 करोड़ रेल राजस्व की बचत होगी तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।