बांदा की मस्जिद मे हुई तोड़फोड़ के दोषियों पर कार्रवाई होः अरशद अली

THE BLAT NEWS:          प्रयागराज। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के आह्वान पर शहर अध्यक्ष अरशद अली के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति भारत सरकार को ज्ञापन भेजा।नगर अध्यक्ष अरशद अली ने बताया उत्तर प्रदेश के जनपद बाँदा की शहर कोतवाली क्षेत्र के वलखंडी नाला क्षेत्र मे मस्जिद दरवाज़े के जीर्णोद्धार कार्य में हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा गुरुवार को तोड़फोड़ की गई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्धारा मस्जिद में उप जिला अधिकारी से प्राप्त अनुमति से चल रहे दरवाजे के निर्माण कार्य को ना सिर्फ रोका गया बल्कि स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में शटरिंग का सामान तक सड़कों पर फेंक दिया गया। इसके साथ ही आपत्ति जनक नारेबाजी व हंगामा किया गया। अरशद अली ने कहा इस घटना ने ना सिर्फ मुस्लिम समाज की भवानाओ को आहत किया है बल्कि एक बार फिर योगी समर्थक गुंडा तत्वों द्वारा सरकार के संरक्षण में क़ानून एवं लोकतान्त्रिक व्यवस्था बड़ा हमला किया गया है।

इस मौके पर जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने कहा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के माध्यम से आप से मांग की जाती है कि बाँदा मस्जिद मे तोड़फोड़ घटना में शामिल सभी गुंडों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये तथा उनके विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही की जाये तथा मस्जिद को हुए नुकसान की भरपाई भी स्थानीय थाने में तैनात मस्जिद मे तोड़फोड़ की घटना के समय मूक़दर्शक बने पुलिस कर्मियों के वेतन से की जाए।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला यमुना पार के जिला अध्यक्ष मो आरिफ, मो हसीन, आफताब अहमद, महफूज़ अहमद, नफीस कुरैशी, नसीम हाशमी , रईस अहमद, अरमान कुरैशी, अब्दूल कमाल आजाद,महमूद अंसारी, मो आरीफ, मो अकमल, जाहिद नेता, आदि मौजूद रहे।

Check Also

महाकुंभ में शिक्षा का प्रबंध कर श्रमिक बच्चों का भविष्य संवार रही योगी सरकार

प्रयागराज ।महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिक …