आयुष्मान भारत मेला में 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 906 लाभार्थियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

THE BLAT NEWS;

मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर प्रत्येक रविवार को लगने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के साथ ही गोल्डन कार्ड धारकों के उपचार की सुविधा हेतु लगने वाले आयुष्मान भारत मेला में आज जनपद के सभी 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल मिलाकर 906 लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें से 61 लाभार्थियों को उपचार की सुविधा प्रदान करने हेतु निकटतम सरकारी एवं संबद्ध प्राइवेट अस्पतालों हेतु चिन्हित किया गया। यह व्यवस्था अब प्रत्येक रविवार को लगने वाले आयुष्मान भारत मेला द्वारा लागू रहेगी तथा आवश्यकतानुसार उपचार हेतु लाभार्थियों का निकटतम सरकारी अथवा संबद्ध अस्पतालों में इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। शीघ्र ही इस व्यवस्था द्वारा अधिक से अधिक लाभार्थियों को उपचार की सुविधा प्राप्त होने लगेगी। जनपद में पहले सरकारी अस्पतालों के साथ ही 12 प्राइवेट हॉस्पिटल गोल्डन कार्ड धारकों के इलाज हेतु संबद्ध थे, परंतु जिला प्रशासन के प्रयास से अब 24 प्राइवेट अस्पतालों में गोल्डन कार्ड धारकों को इलाज की सुविधा मिलेगी। जनपद में कुल 1 लाख 86 हजार 404 अंत्योदय कार्ड धारक हैं।जिला प्रशासन के प्रयासों से वर्तमान में 1 लाख 50 हजार 639 अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड बन गया है, जो कुल संख्या का लगभग 81 प्रतिषत है। वर्तमान में जनपद में कुल 4 लाख 21 हजार 928 गोल्डन कार्ड धारक हैं, जिनमें से 2 लाख 58 हजार 172 लाभार्थियों के कार्ड पिछले 6 महीनों में ही बनाए गए हैं। जिला प्रशासन शीघ्र ही गोल्डन कार्ड धारकों को टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से भी उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। इसके लिए विभिन्न ऐप विकसित किए गए हैं, जिनमें ई-संजीवनी, सेहत ओपीडी एवं आरोग्य सेतु प्रमुख है। टेली कंसल्टेंसी में संबंधित क्षेत्र के आशा एवं एएनएम द्वारा गोल्डन कार्ड धारकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉक्टर से संपर्क स्थापित करा कर आवश्यकतानुसार उनके उपचार की व्यवस्था की जाएगी। टेली कंसल्टेंसी द्वारा गोल्डन कार्ड धारकों को इलाज की सुविधा प्रदान करने हेतु सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों के कुल 43 डॉक्टरों ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक योग्य डाक्टरों की सहमति लेकर टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से गोल्डन कार्ड धारकों को इलाज की सुविधा प्रदान की जाए। जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि शासन की मंशा अनुरूप गोल्डन कार्ड धारकों को उपचार की दी जाने वाली सुविधा का लाभ दिया जाए, इसके लिए आयुष्मान भारत मेला एवं टेली कंसल्टेंसी जैसी व्यवस्था के माध्यम से लाभार्थियों को उपचार की सुविधा की व्यवस्था की जा रही है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …