THE BLAT NEWS:
भोपाल,। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पौधारोपण अभियान के अनवरत दो साल पूरे होने पर भोपाल में 19 फरवरी को आयोजित किए जा रहे मेगा आयोजन और मंत्रियों की बड़ी बैठकों को लेकर सत्ता-संगठन में कौतूहल बना हुआ है। सभी मंत्रियों को सुबह नौ से रात नौ बजे तक राजधानी में रुकने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान भाजपा और संघ पदाधिकारियों की भोपाल में मौजूदगी ने सियासी हलहल बढ़ा दी है। पिछले दो दिनों में छह-सात मंत्रियों की संघ्ज्ञ पदाधिकारियों से मुलाकातें भी हो चुकी हैं। पार्टी मुख्यालय में जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संगठन के अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री चौहान पिछले दो साल से हर दिन पौधारोपण कर रहे हैं। रविवार केा इस अभियान के दो साल पूरे होने पर उन्होंने भोपाल के महावीर मेडिकल कॉलेज परिसर में अपने मंत्रिमंडल और बड़ी संख्या में आमंत्रित अन्य गणमान्य लोगों के साथ पौधारोपण काय्रक्रम का आयेाजन किया है। इस मेगा आयोजन में आरएसएस और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी आमंत्रित कि
आयोजन में एक हजार से अधिक अतिथियों को बुलावा भेजा गया है। मुख्यमंत्री चौहान की ओर से सभी मंत्रियों को भेजे संदेश में पूरे दिन अर्थात सुबह नौ से रात नौ बजे तक भोपाल में ही रुकने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जाता है कि दोपहर भोज के बाद कैबिनेट बैठक बुलाई गई हे। मंत्रियों के साथ सीएम डिनर भी भी करेंगे। कार्यक्रम में संघ और संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मंत्रियों को दिन भर के लिए राजधानी में ही उपलब्ध रहने और बैठक आदि के संदर्भ में अधिकृत ब्यौरा सामने नहीं आया है। रविवार को होने वाली सत्ता-संगठन की महत्वपूर्ण बैठकों को लेकर सियासी हलचल भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कार्यक्रम के लिए संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत को भी आमंत्रित किया है, लेकिन उनके भोपाल प्रवास को लेकर अधिकृत जानकारी नहीं आई। लेकिन सियासी चर्चाओं के बीच दो दिन के दौरान छह-सात मंत्रियों की संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों से हुई मुलाकातों ने भी राजनीतिक अटकलें बढ़ा दी हैं। सियासी क्षे9ों में चर्चाएं सरगर्म हैं। मंत्रियों को भोपाल बुलाने और 12 घंटे तक यहीं रुकने को लेकर मंत्रियों से लेकर पार्टी के अन्य नेता-पदाधिकारियों में पसोपेश बना हुआ है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक के पूर्व निर्धारित एजेंडा के अलावा विकास यात्राओं की समीक्षा भी होगी। विधानसभा के बजट सत्र में पेश होने वाले बजट के संदर्भ में भी मुख्यमंत्री चौहान कैबिनेट के सहयोगियों से विचार विमर्श करेंगे। इसके अलावा आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।