अलीगढ़, संवाददाता। थाना छर्रा क्षेत्र के गांव नगला मोहन में एक परिवार में उस वक्त मातम पसर गया। जब अपनी शादी से 5 दिन पहले बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के साथ रिश्तेदारों में शादी के कार्ड बांट रहे दूल्हे और उसके दोस्त की सिहावली गांव के पास दर्दनाक एक्सीडेंट में मौत हो गई। दूल्हे और दोस्त की एक्सीडेंट में मौत की खबर मिलते ही परिवार में चल रही शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बताया जा रहा है कि दूल्हा अपने दोस्त के साथ अलीगढ़ रिश्तेदारी में शादी का कार्ड देने के बाद अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर देर रात अपने घर वापस लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार के साथ सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने दोनों बाइक सवार युवकों की बाइक मैं सामने से टक्कर मार दी।जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। तो वही बाइक सवार दोनों युवकों को मौत की नींद सुलाने के बाद अज्ञात वाहन सवार वाहन समेत मौके से फरार हो गया। एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।तो वही शादी से पहले दूल्हे और उसके दोस्त की एक्सीडेंट में मौत की खबर मिलते ही दोनों ही परिवारों में चीख-पुकार और कोहराम मच गया।
थाना छर्रा क्षेत्र के गांव नगला मोहन निवासी युवक अवधेश यादव पुत्र विजय सिंह की एटा जिले के गांव कासोन निवासी युवती के साथ रिश्ता तय हुआ था। जिसके चलते 21 फरवरी को अवधेश की एटा बारात जानी थी। जहां दोनों ही परिवारों के बीच शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी।बताया जा रहा है कि बुधवार को दूल्हा अवधेश थाना छर्रा क्षेत्र के गांव खुलाबली निवासी अपने दोस्त अखिलेश कश्यप पुत्र लक्ष्मी नारायण के साथ अपने घर से बाइक पर सवार होकर अलीगढ़ रिश्तेदारीओ में अपनी शादी का कार्ड बांटने के लिए गया था। रिश्तेदारी में शादी का कार्ड बांटने के बाद दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे।
उसी दौरान छर्रा गंगीरी रोड स्थित सिहावली गांव के पास सामने से तेज रफ्तार के साथ आ रहे एक अज्ञात वाहन ने दोनों बाइक सवार युवकों की बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की बाइक में सामने से जोरदार टक्कर लगते ही बाइक चकनाचूर हो गई और दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरे और खून से लथपथ हो गए। बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन सवार वाहन समेत मौके से फरार हो गया। एक्सीडेंट होते देख स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ पड़े दोनों युवकों को सड़क से हटाते हुए किनारे किया और एक्सीडेंट की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई।
तो वही हादसे के बाद मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों द्वारा एक्सीडेंट में घायल युवकों की पहचान करते हुए फोन कर एक्सीडेंट की सूचना उनके परिवार के लोगों को दी गई। एक्सीडेंट की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही दोनों युवकों के परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए और आनन-फानन में पुलिस की मदद से परिवार के लोगों ने खून से लथपथ दोनों युवकों को निजी अस्पताल ले जाया गया।
जहां डॉक्टरों ने दोनों को देखते ही मृत घोषित कर दिया। एक्सीडेंट में 2 युवकों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।वहीं शादी से 5 दिन पहले दूल्हे और उसकी एक्सीडेंट में मौत के बाद जहां एक तरफ शादी की खुशियां मातम में बदल गई। तो वही दोनों ही परिवार के लोगों में चीख-पुकार और कोहराम मचा हुआ हैं। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
वहीं इस मामले पर सीओ छर्रा शुभेंदु सिंह का कहना है कि एक्सीडेंट में दो युवकों की मौत हुई है। मृतक युवकों के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि पुलिस अज्ञात वाहन ओर चालक की तलाश में जुटी है।