• 131 परीक्षा केंद्रो पर परीक्षाएं शुरू
कानपुर , संवाददाता। गुरूवार से यूपी बोर्ड 2023 की हाईसकूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हुई। इन परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए कानपुर नगर में 131 परीक्षा केंद्र बनाये गये है, जिसमें हाईसकूल तथा इंटरमीडिएट के कुल 100819 छात्र-छात्रायें परीक्षा दे रहे है।
यूपी बोर्ड एग्जाम गुरूवार से शुरू हो गये है, जिसमें हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के विधार्थी परीक्षा रहे रहे है। हाई स्कूल में 51541 विधार्थी तथा इंटरमीडिएट में 49278 विधार्थी परीक्षा दे रहे है। बोर्ड परीक्षा के लिए 11 जोर, 27 सेक्टर बनाये गये है, जिसमें 11 जोनल मजिस्ट्रट और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनो प्रकार के कंट्रोल रूम बनाये गए है, जिसमें आॅन लाइन माॅनिटरिंग के लिए एक कंट्रोल रूम ओमकारेश्वर सरसवती विधा निकेतन इंटर काॅलेज जवाहर नगर कानपुर में बनाया गया है। परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए 10 सचल दल बनाये गये है, जिसमें मंडल स्तर पर 4 व जनपद स्तर पर 6 सचल दल क्रियाशील रहेंगे, इसके साथ ही परीक्षा केंद्रो पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस दल मौजूद रहे।