मथुरा: महर्षि दयानन्द सरस्वती की दूसरी जन्म शताब्दी मनाई

द ब्लाट न्यूज़ जिला आर्य उप प्रतिनिधि सभा मथुरा ने महर्षि दयानन्द सरस्वती की दूसरी जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया, साथ ही प्रवचनों के माध्यम से सभी को लाभान्वित किया।

 

 

मुख्य वक्ता विपिन बिहारी आर्य ने कहा कि महर्षि दयानन्द उन महापुरुषों में प्रथम थे जहां विदेशी राज्य की तूती बोलती थी। उस समय स्वतंत्रता और स्वदेशी का संदेश दिया। स्वामी जी द्वारा किए गए कार्य अंधविश्वास, पाखंड, बाल विवाह, सती प्रथा, फूट, मृत भेज, मूर्तिपूजा आदि से गुलाम देश को बचाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुए। उन्होंने कई कृतियों की रचना भी की।

उन्हीं से प्रेरित होकर हजारों डीएवी कॉलेज, गुरुकुल संस्थाओं की स्थापना की गई। डा.सत्यमित्र आर्य, वीरेन्द्र अग्रवाल, बृजकिशोर आर्य, प्रधान दान सिंह, मंत्री लाखन सिंह आर्य, सत्य प्रकाश गौतम, श्यौराज आर्य, प्रहलाद आर्य, पं.विपिन बिहारी आर्य, डा.अमन कुमार, डा. नीरज अग्रवाल आदि इस दौरान उपस्थित रहे।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी बनाया है उम्मीदवार

मथुरा। उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हेमा मालिनी …