हरदोई: अवैध संबंधों के शक में दूसरे समुदाय के शख्स ने की थी हत्या फोटो

the blat news;

हरदोई। एक सप्ताह पूर्व हुई युवक की नृशंस हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है।युवक की हत्या अवैध संबंधों के शक में की गई थी।आरोपी को अपनी पत्नी के साथ मृतक से अवैध संबंध होने का शक था। लिहाजा समुदाय विशेष के युवक ने नशे की हालत में पत्थर से कूच कर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसे आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजकर पूरे मामले का खुलासा किया है।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अनुसार,हरदोई जिले के कोतवाली सांडी इलाके की पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व धोन्धी गांव के रहने वाले अतुल द्विवेदी की हत्या के आरोप में उसके समुदाय विशेष के दोस्त रिजवान को गिरफ्तार किया है।दरअसल विगत 1 जनवरी को सखेड़ा गांव के बाहर सरसों के खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था।जिसकी शिनाख्त अतुल द्विवेदी पुत्र सत्य प्रकाश द्विवेदी निवासी धोन्धी थाना सांडी के रूप में की गई थी।

हत्या की वारदात के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने 3 टीम गठित की थी।इस मामले में शक के आधार पर पुलिस ने रिजवान को हिरासत में लिया तो उसने पूरा राजफ़ास कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, रिजवान ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसको अतुल द्विवेदी पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का शक था।जिसके चलते उसने अतुल को उसके घर से मोटरसाइकिल पर बैठाकर सखेड़ा गांव लाया और मोटरसाइकिल को अपने घर में खड़ी कर अतुल को नशा कराने के बहाने अपने खेत पर ले गया, जहां उसने अतुल को अत्यधिक गांजा पिलाया। जब अतुल पूरी तरीके से नशे में हो गया तो सरसों के खेत में ले जाकर उसके सिर पर पत्थरों से वारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।हत्या के बाद अतुल का पैंट और पत्थर को उसने झाड़ियों में छिपा दिया।पुलिस ने अभियुक्त रिजवान की निशानदेही पर आला कत्ल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …