THE BLAT NEWS:
रायबरेली ।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी फोरम की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर सर्वे के निर्देश देने के साथ ही टीबी मरीजों को चिन्हित करने व मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने के साथ ही सीएचओ को घर-घर सर्वे करके रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही जनपद को टीबी मुक्त बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कार्याे में लापरवाही के आरोप में एसीएमओ रविंद्र कुमार का 1 माह का वेतन रोकने के साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि और स्पष्टीकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के भी निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने समस्त सीएचसी अधीक्षक को ओपीडी का 5 प्रतिशत रिफरल टीबी जांच हेतु भेजने के लिए निर्देशित किया गया। जनपद के निजी चिकित्सकों को शत प्रतिशत अधिसूचित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा बैठक में मौजूद एनजीओ के पदाधिकारियों तथा अन्य सदस्यों से टीबी रोगियों को गोद लेते हुए पोषाहार वितरित किये जाने की अपील की गयी।
जनपद में अब तक 2722 टीबी मरीजों को विभिन्न एनजीओ रोटरी क्लब, संकल्प फाउंडेशन, इनर व्हील आदि के द्वारा गोद लिया गया है।
बैठक में सीडीओ पूजा यादव,सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह,डा0 शम्स रिजवान , डिप्टी डीटीओ, अभय मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, अतुल कुमार, श्री मनीष श्रीवास्तव, जिला क्षयरोग विभाग से तथा टीबी फोरम के सदस्य उपस्थित रहे।