मामूली विवाद के बाद युवक की पिटाई से खफा परिजनों संग गांव की महिलाओं ने किया सड़क जाम

THE BLAT NEWS: 

मीरजापुर. कछवां थाना अंतर्गत हांसीपुर मोड़ के पास अंडा की दुकान लगाने वाले अंशु जायसवाल से सेमरा (बगहां) निवासी दलित समुदाय के लोग मामूली विवाद पर मारपीट कर रहे थे। उसी समय बगहां निवासी सतिश सिंह पुत्र बिनोद सिंह अपने कुछ साथियों के साथ उधर से गुजर रहा था।
मामूली विवाद पर पिता पुत्र ने की युवक की पिटाई - Nagpur Today : Nagpur News
 मारपीट होता देख सतिश अपने साथियों संग मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव कर मामला शांत कराने की कोशिश करने लगा। उस समय दूसरे पक्ष के लोग वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद जब सतिश खैरा बाजार के तरफ से अकेले अपने घर जा रहा था तभी घात लगाए बैठे सेमरा गांव के आठ दस की संख्या में युवकों ने उस पर हमला कर दिया जिसमें सतिश बुरी तरह घायल हो गया। सतीश के परिजन जब खैरा चौकी पर मामले की तहरीर देने के लिए पहुंचे तब वहां से उनको चुनार कोतवाली का मामला बताकर वहां जाने को कहा गया जिससे क्षुब्ध होकर गांव वालों ने चौकी पर हल्ला मचाना शुरू कर दिया। तब तक सूचना पाकर घायल युवक के परिवार की महिलाओं संग गांव की सैकड़ों महिलाएं खैरा चौकी पर पहुंचकर राज्यमार्ग संख्या 74 को जाम कर दिया। थोड़ी देर बाद कछवां थाना प्रभारी रामस्वरूप वर्मा के कहने पर कछवां थाना में मामला दर्ज किया गया तब जाकर महिलाओं ने सड़क को खाली किया। पुलिस कछवां थाना प्रभारी के नेतृत्व में आरोपी युवकों के गिरफ्तारी के लिए गांव में पहुंचकर दबिश दे रही है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …