THE BLAT NEWS: )
कुशीनगर, जनपद के नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के नेबुआ रायगंज ग्राम पंचायत में प्रस्तावित चंद्रशेखर आजाद मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन पंडित पुरोहितों के बैदिक मंत्रोच्चार के बीच ग्राम प्रधान रमेश कुमार गोंड द्वारा किया गया। उक्त भूमि पूजन के पश्चात ग्राम प्रधान ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्टेडियम बन जाने से निश्चित ही क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिलेगा। उन्हें अपनी शारिरिक तैयारी हेतु अन्यत्र नही भटकना पड़ेगा।इस दौरान एपीओ जय ,आरएलडी टीए लालबाबू कुशवाहा ,सचिव अरविंद कुमार सिंह, संदीप कुशवाहा, मंटू सिंह, नरेंद्र मिश्रा अवधेश कुमार गौड़, पन्ना लाल यादव, सुधन कुमार भारती, रामरक्षा यादव, खूब लाल, वीरेंद्र कुमार गुप्ता ,राजू कुमार मिश्रा अरविंद कुमार वर्मा, राजू सिंह, चंदन पाल आदि सहित ग्राम सभा के तमाम नागरिक मौजूद रहे।