अमृतकाल बजट पर विमर्श के बाद राहुल गांधी के विरूद्ध निन्दा प्रस्ताव पारित

THE BLAT NEWS:

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल की अध्यक्षता में मालवीय रोड स्थित बादशाह सभागार में अमृतकाल बजट पर केन्द्रित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बजट के विभिन्न विन्दुओं पर विमर्श और उसे ऐतिहासिक बताने के साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठग बताये जाने के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा निन्दा प्रस्ताव लाया गाया जिसे उपस्थित लोगों ने  ध्वनिमत से पारित किया।

मुख्य अतिथि पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल ने कहा कि बजट में सभी वर्गो को प्रगति के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं। किसान, नौजवान, उद्यमी, गृहणी से लेकर बजट में समाज के अन्तिम व्यक्ति के विकास, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार सृजन पर बहु आयामी अवसर उपलब्ध कराये गये हैं। इस बजट से देश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढेगा।
विशिष्ट अतिथि सीए ओ.पी. मिश्र ने बजटीय आंकड़ों के साथ विन्दुवार विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि युवा उद्यमियों के लिये बजट में विशेष प्राविधान किये गये है। लक्ष्य इस ओर है कि युवा नौकरियों की तलाश में न भटके वरन इस योग्य बने कि स्वयं आत्मनिर्भर बनने के साथ ही और लोगों को अवसर उपलब्ध कराये।
जिला सहकारी बैंक चेयरमैंन राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि बजट में सहकारिता पर विशेष ध्यान दिया गया है। छोटे किसानों, उद्यमियों को कम व्याज दर पर ऋण मिलेगा तो समृद्धि आयेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि केन्द्रीय बजट ऐतिहासिक है और इसके दूरगामी परिणाम सृजनात्मक होंगें। यह बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। संचालन करते हुये राजेश द्विवेदी ने बजट से जुड़े अनेक विन्दुओं पर प्रकाश डाला। आभार ज्ञापन डा. आर.पी. सिंह ने किया।


अमृतकाल बजट पर केन्द्रित संगोष्ठी में मुख्य रूप से राजेन्द्र गौड़, रामचरन चौधरी, रोली सिंह, संध्या दीक्षित, सुनील गुप्ता, उत्कर्ष शुक्ल, दुष्यंत सिंह, रघुनाथ सिंह, अभिषेक कुमार, राना दिनेश प्रताप सिंह, राजन मिश्र, रविन्द्र गौतम, अरूण भारती, आकाश पाण्डेय, अमित गुप्ता, सुनील गुप्ता, अरविन्द दूबे, संजय त्रिपाठी, सुनील, परमात्मा प्रसाद मद्धेशिया, सुभाष शुक्ल, सूर्यकुमार शुक्ल, राजेश सिंह  के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं शिक्षक, चिकित्सक, व्यापारी, उद्यमी महिलायें, युवाओं के साथ ही विभिन्न वर्गो के लोग उपस्थित रहे।

 

 

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …