हम विघालय में छात्रों को योद्धा के रूप में तैयार करेंगे

AuthorRishabh Tiwari


कानपुर। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज, बेनाझाबर में आशीर्वाद समारोह के आयोजन का शुभारम्भ प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह द्वारा दीप प्रजजवलित के साथ किया गया। उन्होने अपने सम्बोधन में जीवन के अधिकांश समय को विधालयीय जीवन कहा जो अति महत्वपूर्ण होता है। उन्होने कहा हम विघालय में छात्रों को योद्धा के रूप में तैयार करते है।

उन्होने बताया कि विघालय और परिवार भाग्य से मिलता है, मित्र व कालेज छात्र चुनते हे। छात्र को मानव के रूप में मानव निर्माण में विश्रूवास, मानवता, आस्था, भावात्मकता, नैतिकता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होने छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा सम्बन्धी आवश्यक व महत्वपूर्ण सुझााव तथा निर्देश भी दिया। कार्यक्रम का संचालन दिव्यांशी दुबे ने किया तथा छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रेरक सांस्कृतिक कर्यक्रमों की प्रस्तुति की। प्रधानाचार्य ने विविध प्रतियोगिताओं में द्वादश के विजेता 26 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया व स्मृति चिन्ह भेंट किया।

अपने व्यापार के विज्ञापन के लिए अपने जिले के प्रभारी से संपर्क करें...

Check Also

भारतीय शेयर बाजार हुआ धड़ाम,

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। …

10:08