उन्नाव:यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टरर्स सम्मिट 2023 के अंतर्गत

THE BLAT NEWS: 

उन्नाव। मंगलवार को  राममूर्ति स्मारक काॅलेज  नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल साइन्सेस, कुशहरी उन्नाव में उपस्थित लगभग 900 छात्र-छात्राओं को उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी की गयी विभिन्न नीतियों के माध्यम से उ0प्र0 में वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किये जाने की योजनाओं की जानकारी दिये जाने पर आधारित एक दिवसीय ओरिएन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री राममूर्ति स्मारक काॅलेज आॅफ नर्सिंग एण्ड पैरा मेडिकल साइन्सेस, कुशहरी उन्नाव की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों से दीप प्रज्जवलन कराकर, सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तदउपरान्त काॅलेज के प्राचार्य द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय प्रवर्तन पर जानकारी प्रदान दी गईl


वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किये जाने की योजनाओं की जानकारी’द ब्लाट फाइल फोटो’

यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टरर्स सम्मिट 2023 के एक दिवसीय कार्यक्रम उत्तर प्रदेश शासन के प्रतिनिधि के रूप में तुरामल्ला वेंकटेश, सदस्य  एवं शिव सहाय अवस्थी, विशेष सचिव (चीनी) द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिव सहाय अवस्थी विशेष सचिव (चीनी) द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया कि जनपद एवं प्रदेश में निवेश की अधिकतम संभावनायें हैं, वर्तमान में 600 से अधिक एम0एस0एम0ई0 इकाईयां जनपद मे संचालित हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा निवेश होगा। जिसके फलस्वरूप अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, विशेष रूप से युवाओं को प्रशिक्षित करते हुए उनके स्वयं की इकाइयां स्थापित करने के संबंध में शासन की नीतियों के बारे में विस्तार से प्रकाश ड़ाला गया। कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। श्री तुरामल्ला वेंकटेश, सदस्य न्च् त्म्त्। द्वारा युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार करते हुए स्वरोजगार संबंधी इकाईयों को स्थापित किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री  उ0प्र0 सरकार का सम्बोधन का वीडि़यों प्रस्तुतीकरण किया गया तथा उ0प्र0 में रोजगार एवं रोजगार हेतु युवाओं की योग्यता में वृद्धि के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदम, निवेशकों हेतु सुविधाओं का प्रस्तुतीकरण, दिनांक 10.02.2023 से 12.02.2023 तक उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के आयोजन के संबंध में पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रस्तुतिकरण करूणा राय, उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में युवाओं हेतु स्वरोजगार परक योजनाओं का प्रस्तुतीकरण दिव्या त्रिपाठी जिला सेवायोजन अधिकारी, द्वारा किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर ऋषि राज, मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर मिला उपजिलाधिकारी हसनगंज अंकित। शुक्ला भी मौजूद रहे

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …