सोनभद्र:एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा निःशुल्क आयुर्वेद शिविर का आयोजन

THE BLAT NEWS:

एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर सीएसआर एवं संजीवनी अस्पताल द्वारा भारत सरकार के दिशानिर्देश के अनुपालन में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार कोे निःशुल्क आयुर्वेद शिविर का आयोजन चिल्काडांड ग्राम पंचायत में किया गया।
आयुर्वेद शिविर का उद्देश्य ग्रामीण आम-जन को आयुर्वेद के बारे में जागरूक करना एवं आसदृपास के क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराना था। शिविर का उद्घाटन जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज, डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ), एनटीपीसी सिंगरौली, वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा किया गया। डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ) ने सी एस आर एवं संजीवनी चिकित्सालय के सभी सदस्योंको आयुर्वेदिक शिविर आयोजन हेतु बधाई दी।
श्री खरे ने सभी उपस्थित जनों को अपने दिनचर्या में आयुर्वेद को अपनाने हेतु भी आग्रह किया एवं कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली भविष्य में भी समग्र चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने हेतु सक्रिय कदम उठाती रहेगी। उन्होंने सभी ग्रामीणों से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का लाभ उठाने की अपील की। शिविर में डॉ पी के पाण्डेय, आयुर्वेद विशेषज्ञ द्वारा 100 से अधिक आस पास के आम जनों की चिकित्सा जांच कर उचित परामर्श एवं निःशुल्क दवा वितरण से लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, वनिता समाज, हीरा लाल, ग्राम प्रधान (चिल्काडांड), डॉ. ए.के. मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ), डॉ ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), यूनियन के प्रतिनिधि एसके सिंह, महामंत्री, हिन्द सभा मजदूर, कुमार आदर्श,कार्यपालक (सीएसआर), रिंकी गुप्ता, कार्यपालक-नैगम संचार, वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याएं, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं संजीवनी चिकित्सालय के डॉक्टर एवं स्टाफ उपस्थित रहें।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …