THE BLAT NEWS:
’ बैंक ऑफ बड़ौदा सुलतानपुर क्षेत्र द्वारा आज समस्त बीसी एवं बीसी सखियों को क्षेत्र द्वारा संचालित अभियान “आह्वान” के अंतर्गत उनके सराहनीय कार्य, व्यवसाय बढ़ोत्तरी तथा उत्कृष्ट ग्राहक सेवाएं प्रदान करने हेतु आयोजित सम्मान समारोह “विजेताओं का सम्मान” में पुरस्कृत किया गया। इस सम्मान समारोह में महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख ब्रजेश कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि तथा क्षेत्रीय प्रमुख ब्रह्मानन्द द्विवेदी उपस्थित रहे। जिन्होंने क्षेत्र में कार्यरत समस्त बीसी एवं बीसी सखियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक ने बैंक के व्यवसाय बढ़ोत्तरी में बीसी एवं बीसी सखियों के योगदान पर प्रकाश डाला तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन उप क्षेत्रीय प्रमुख रंजन कुमार तथा समापन अग्रणी जिला प्रबन्धक, अमेठी विमल कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।