महोबा :प्रधानमंत्री से अधिवक्ताओं ने की मेडिकल कालेज की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

THE BLAT NEWS:

जिले में मेडिकल कालेज की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। अधिवक्ताओं ने मेडिकल कालेज के शिलान्यास को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि यहां स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है और बीमार लोगों को यहां से बाहरी जनपदों के लिए रेफर कर दिया जाता है। बाहर का इलाज तो महंगा है ही उससे ज्यादा महंगा पड़ता है वाहन और वहां रुकने का खर्चा। यहां के लोग अपनी जमीन और जेवर गिरवी रखकर इलाज कराने के लिए मजबूर होते हैं।

अधिवक्ताओं ने बताया कि मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए मौजा मुड़हरा में जिलाधिकारी द्वारा पुर्नग्रहीत आदेश 17 अक्टूबर 2022 को खाता संख्या 00449, 00460 में दर्ज है। चर्चा है कि पीपीपी निवेशक के अभाव व वित्तीय स्वीकृति के इंतजार में लखनऊ में पत्रावली लंबित है। अधिवक्ताओं ने पीपीपी माडल की जगह सरकारी मेडिकल कालेज का निर्माण कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर अधिवक्ता समिति अध्यक्ष इरेंद्र बाबू अनुरागी, पूर्व अध्यक्ष भारत विशाल शुक्ला, राजकिशोर तिवारी, पूर्व महामंत्री चंद्रशेखर स्वर्णकार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।  ज्ञापन देने जाते अधिवक्ता।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …