सहारनपुर:एनसीसी कैडिटों ने रैली निकाल जागरूक किया

THE BLAT NEWS:

उ.प्र.बालिका वाहिनी एनसीसी सहारनपुर के तत्वावधान में भूमि को दलदली होने से बचाने के विषय पर एक सेमिनार व रैली का आयोजन किया गया। कैडेटों ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया कि हम किस तरह से भूमि को दलदली होने से बचा सकते हैं और उसे उपजाऊ बना सकते हैं, इसके अतिरिक्त सेमिनार के माध्यम से कैडेटों को बताया कि कैसे हम अपने आसपास की भूमि को दलदली होने से बचा सकते हैं।

इस सामाजिक क्रियाकलाप में यूनिट के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों विद्या देवी इण्टर कालेज जन्धेड़ा समसपुर, सहारनपुर, वी.पी. इंटर कालेज, मु.नगर, सनातन धर्म महाविद्यालय मु.नगर, भगवन्ती सरस्वती विद्या मंदिर इंण्टर कालेज, मु.नगर के 115 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया। कैप्टन बबीता राण, केयरटेेकर सविता, शशि प्रभा व यूनिट के सूबेदार मेजर दलीप सिंह, बिटटू सिंह तोमर, बीएचएम सात्रे रामदास, नायक कराड़ अभिमान आदि ने भाग लिया।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …