कुशीनगर;जनपद मे 7,13,253 गरीब परिवारों को मिलेगा निशुल्क राशन

THE BLAT NEWS:

 केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट में राशन कार्डधारकों को जनवरी 2024 तक निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। मतलब यह कि कुशीनगर जिले में  जिले में कुल 7,13,253 राशन कार्डधारक हैं जिन्हें एक वर्ष तक प्रतिमाह निःशुल्क राशन का लाभ मिलेगा।
काबिलेगौर है कि बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से पेश किये गये बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुये निःशुल्क खद्यान की व्यवस्था करने की घोषणा की गयी है। इसके लिए बजट का अलग से प्राविधान कर दिया गया है। इसके तहत सभी राशन कार्डधारकों को जनवरी 2024 तक निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। कहना ना होगा कि  जिले में कुल 7,13,253 राशन कार्डधारक हैं। जिसमें अन्त्योदय योजना के 117136 एंव पात्र गृहस्थी योजना के 5,96,078 राशन कार्डधारक शामिल हैं। जिलापूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार की माने तो  बजट में नि.शुल्क राशन देने की घोषणा की गयी है। सभी राशन कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा।  इसके लिये जिले के सभी उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित करते हुये कहा गया है कि वह निःशुल्क वितरण से सम्बन्धित सूचना अपनी दुकान के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करेंगे। उन्होंने सभी पूर्ति निरीक्षकों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ चेतावनी भी दिया  है कि इस दौरान वितरण में शिकायत व अनियमितता मिलने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …