THE BLAT NEWS:
मलिहाबाद,,,,,,,,,,,,, पिछले छह माह से गांव का ही एक सोहदा किशोरी को परेशान कर छेड़छाड़ करता था जिससे उसका घर से निकलना मुस्किल हो गया था। किशोरी ने आपबीती जब परिजनों से बताई तो पिता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले इदरीस ने गुरुवार को थाने पर तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी सोलह साल की बेटी को गांव के बसीर का लड़का आरिफ पिछले छह माह से परेशान कर छेड़छाड़ कर घर से निकलना मुस्किल कर रक्खा था। गुरुवार को उसकी बेटी के साथ भी आरोपी युवक ने छेड़छाड़ की। पीड़ित पिता ने बताया जब वह इसकी शिकायत लेकर उसके घर पहुंचा तो उसके चाचा हमीद वा खलील ने जान से मार डालने की धमकी देकर भगा दिया। तब पीड़ित पिता ने अपनी इज्जत बचाने के लिए रहीमाबाद थाने पर तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की। थाना प्रभारी रहीमाबाद अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगा दी गई ह