जौनपुर :योग को दिनचर्या में शामिल करें

THE BLAT NEWS:

जी-20 कार्यक्रम के तहत बुधवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया। यहां स्वस्थ भारत योजना की सफलता के लिए योग कराया गया।

 पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिविर के दौरान योग करते विद्यार्थी।’द ब्लाट फाइल फोटो ‘

विद्यार्थियों को मदन मोहन भट्ट ने योग आसन कराया। इसमें उन्होंने विद्यार्थियों को योग के लिए जागरूक किया और कहा कि विद्यार्थी स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। इस अवसर पर जी-20 कि नोडल अधिकारी जाह्नवी श्रीवास्तव ने कहा कि आज कि युवा योग से जुड़े और निरोग भारत बनाने में अपना योगदान दें। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय से जी-20 के 20 मनोनीत अम्बेसडरों को भी योग कराया गया। इस अवसर पर  डा. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि देश कि युवा का सर्वांगीण विकास तभी होगा जब वह योग को अपने जीवन में उतारें। मन स्वस्थ है तो तन भी स्वस्थ्य होगा।   डॉ 0गिरधर मिश्रा, डॉ विनय वर्मा, डॉ सुनील कुमार उपस्थित रहें। आयोजन में जी20 एम्बेसडर किशन जयसवाल,ऑंचल सिंह, हर्ष साहू,हिदायत फातिमा,समरजीत सोनकर, विनीत, पवन सोनकर और अन्य अम्बेसडर भी प्रतिभाग किए।

 

 

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …