THE BLAT NEWS:
केंद्र सरकार द्वारा जारी बजट से व्यापारियों ने कई सेक्टरों को फायदा और नुकसान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वहीं बुधवार को लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने कहा कि एमएसएमई के लिए नौ सौ करोड़ अच्छी स्कीम साबित होगी तथा राज्यो को 50 साल के लिये कर मुक्त ब्याज एक अच्छा कदम है।श्री मिश्र ने कहा कि एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारण्टी अच्छी स्कीम है और कोविड प्रभावित एमएसएमई की 95 फीसदी पूँजी वापस करना अच्छा कदम है। बुजुर्गों के लिये बचत 15 से 30 लाख अच्छा कदम है।उन्होंने कहा कि साइकिल मोबाइल,एलईडी, इलैक्ट्रिक गाड़िया सस्ती होंगी यह हरित क्रांति की तरफ सरकार का फोकस है यह भी अच्छा कदम साबित होगा । सात लाख तक आयकर छूट अच्छा कदम बताया।
तीन लाख तक नील किया है इसे भी 5 लाख होना चाहिए। इससे नौ लाख की इनकम तक कुल टैक्स 45 हज़ार पड़ेगा कुल मिलाकर यह चुनावी बजट है ।ऑनलाइन कारोबार पर कोई टैक्स न लगाना व्यापारियों में निराशा व्याप्त है ।श्री मिश्र ने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों को संतुष्ट करने की कोशिश की है,फिर भी ट्रेडर्स व्यापारियों के लिये कुछ नहीं मिला। वहीं नाका हिंडोला व्यापारी नेता सतपाल सिंह मीत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देश का आम बजट व्यापारियों और व्यापार जगत की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और उनकी आशाएं धूमिल हुई है। इससे व्यापारियों में भारी निराशा व्याप्त हैं।श्री मीत ने कहा कि जीएसटी से राहत की उम्मीद थी और जो इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के जीएसटी दरों में असमानताएं थी उसके खत्म होने की उम्मीद थी जो पूरी नहीं हुई।
इससे अभी भी व्यापारी उम्मीद लगाए हुए है। उन्होंने कहा कि संसद में बजट पर चर्चा के दौरान इस पर विचार किया जाएगा।