THE BLAT NEWS:
केंद्रीय वत्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को जारी बजट 2023- 24 से इंडियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाइज फेडरेशन ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। इप्सेफ के राष्टीय अध्यक्ष वीपी मिश्र,महासचिव प्रेमचंद एवं राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्र ने संयुक्त रूप में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 7 लाख तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को आयकर में मुक्त रखने का निर्णय पर इप्सेफ ने 10 लाख तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को आयकर से मुक्त रखने ,पुरानी पेंशन की बहाली एवं वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराया में छूट देने की मांग की थी ।
फिर भी उसे नजरंदाज कर दिया गया ।जिससे कर्मचारियों में भारी नाराजगी व्याप्त है । वहीं श्री मिश्र ने प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री से पुनः बजट में इप्सेफ की मांग के अनुसार संशोधन करने के लिए आग्रह किया।