टेलेविज़न अपडेट : शिवांगी जोशी छोटे पर्दे पर कमबैक करने के लिए तैयार

THE BLAT NEWS:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

Celeb Education: इंटर पास है टीवी की जानी-मानी बहू, 'नायरा' के तौर पर ...

एक्ट्रेस ने ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा बनकर सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया।

See the source image

इसके बाद वह बालिका वधू की आनंदी बनकर भी दर्शकं के दिलों पर छाई रहीं। बालिका वधू के बाद से शिवांगी जोशी काफी वक्त से टीवी पर नजर नहीं आईं।

लेकिन खास बात तो यह है कि एक्ट्रेस जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। दरअसल, शिवांगी जोशी को लेकर यह खबर आ रही है कि वह एकता कपूर के धमाकेदार शो के जरिए टीवी पर वापसी करेंगी।

5 Most Successful Female Entrepreneurs In India - Marketing Mindशिवांगी जोशी को लेकर माना जा रहा है कि वह एकता कपूर के अपकमिंग शो ब्यूटी एंड द बीस्ट में अहम भूमिका अदा करती दिखाई देंगी। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस से जुड़े सूत्र ने दी है। शिवांगी जोशी को लेकर सूत्र ने कहा, एक्ट्रेस एक अहम रोल के साथ शो में एंट्री करेंगी। उन्हें ओपनिंग एपिसोड में देखा जाएगा और उनका किरदार स्टोरी को आगे बढ़ाने में मददगार होगा। वह राजपरी का डबल रोल अदा करेंगी। ओपनिंग एपिसोड की प्लानिंग भी बड़े स्तर पर हो रही है और सात दिनों के अंदर-अंदर शूटिंग की जाएगी। पहला एपिसोड एक घंटे के लिए टेलीकास्ट होगा, जिससे कहानी की नींव रखी जा सके।

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …