THE BLAT NEWS:
35 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट का किया वितरण
राजधानी लखनऊ के इटौंजा सीएचसी पर बुधवार को फाइलेरिया के मरीजों को दवा वितरण के साथ जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में फाइलेरिया मरीजों का रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता निवारण पर अभिमुखीकरण किया गया। इस मौके पर 35 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट भी प्रदान की गयी। वहीं सीएचसी अधीक्षक डा. एके दीक्षित ने कहा कि फाइलेरिया से बचाव की दवा के सेवन से ही बीमारी से सुरक्षित बना जा सकता है।
35 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट का किया वितरण ‘द ब्लाट फाइल फोटो’
उन्होंने कहा कि एक बार यह बीमारी हो गई तो ठीक नहीं होती है, उचित प्रबंधन से प्रभावित अंगों की देखभाल की जा सकती है और जीवन को सरल बनाया जा सकता है। एमएमडीपी किट में मग, बाल्टी और अन्य सामान दिए गए हैं। सीएचसी अधीक्षक ने फाइलेरिया नेटवर्क टीम से कहा कि वह अपने गाँव और आस-पास के लोगों को जागरूक करें जिससे10 फरवरी से शुरू होने वाले सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया से बचाव की तीन दवाओं का सेवन जरूर कराएं। दवा के सेवन से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों में फाइलेरिया के परजीवी रहते हैं उन्हें दवा के सेवन के बाद चक्कर आना, जी मिचलाना, उल्टी आना, हल्का बुखार आना समस्याएँ हो सकती हैं,लेकिन इससे घबराना नहीं चाहिए। वह थोड़ी देर बाद स्वत: ठीक हो जाएगा। इस अवसर पर सीफॉर के प्रतिनिधि ने फाइलेरिया रोग के प्रबंधन और व्यायाम के बारे में प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर कुम्हरावाँ, चतुरपुर, रमपुरवा, बसेना गाँव के 35 मरीजों को एमएमडीपी किट प्रदान की गयी।