लखनऊ। नवाबों के शहर में बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मोहम्मद यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार को याद किया गया। बेगमात रॉयल फैमिली ऑफ अवध की अध्यक्ष प्रिन्सेज फरहाना मालकी की और से दुआ-ए-मगाफिरत कर खिराजे अकीदत पेश की गयी। बेगमात ने अल्लाह पाक से उनकी मगाफिरत की दुआ की।
फरहाना मालकी ने बताया कि अभिनेता मरहूम दिलीप कुमार के अवध के नवाबों के शाही परिवार से खास रिश्ते थे। उनका जाना हमारे परिवार के लिए निजी नुकसान हुआ है। दिलीप कुमार मेरे वालिद प्रिन्स जैनुल मालकी को अपना पीर मानते थे और मुम्बई अपने घर दावत पर भी बुलाया था। सायरा बानो ने अपने हाथों से खीर बनाकर खिलाई थी। फरहाना मालकी ने कहा कि दिलीप कुमार का निधन अवध की बेगमात फैमिली के लिए व्यक्तिगत नुकसान है। जल्द ही अवध की बेगमात फैमिली मुम्बई जाकर सायरा बानो से मुलाकात कर शोक व्यक्त करेंगी। इस मौके पर अधिवक्ता सैफ हुसैन, केसर नवाब, अफरीन मालकी, फरजाना आब्दी, निशात परबेज, रिजवान नवाब मालकी, प्रिंस अजीम नवाब मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website