अयोध्या: कमिश्नर ने निर्माणाधीन रामपथ के कार्यो का किया निरीक्षण

द ब्लाट न्यूज़  मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर आयुक्त विशाल सिंह, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग तथा डी0एल0एम0 वन निगम के साथ निर्माणाधीन रामपथ के चल रहे कार्यो का सहादतगंज से लेकर अयोध्या हनुमानगढ़ी तक निरीक्षण किया।

 

 

सर्वप्रथम सहादतगंज से सड़क चौड़ीकरण के जद में आने वाले पेड़ों की कटाई कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने सभी पुराने पेड़ों की एक-एक कर अपने सम्मुख नपाई कराकर चेक किया और कहा कि जो भी पुराने पेड़ सड़क के मुख्य कैरेज-वे की जद में आने से बच रहे है उन्हें किसी भी दशा में न काटा जाय तथा उनको बचाने हेतु बेहतर से बेहतर उपाय किया जाय, क्योंकि एक पेड़ को विकसित करने में कई सालों लग जाते है, पेड़ों से सड़क की सुन्दरता और भव्य होगी।

मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान डी0एल0एम0 वन निगम से कहा कि प्रथम शिफ्ट में केवल वही पेड़ काटे जाय जो पेड़ स्पष्टता सड़क के मुख्य कैरेज-वे में आ रहे हो, शेष सभी पेड़ों को बाद में पुनः टीम द्वारा निरीक्षण कर यदि बहुत आवश्यक हो तभी काटे जाय। निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Check Also

अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना, तीन लोगों की मौत,15 घायल

अयोध्या । अयोध्या लखनऊ हाईवे में थाना कोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर शुक्रवार …