द ब्लाट न्यूज़ राजधानी के रकाबगंज स्थित पुल पर 8 फीट की ऊंचाई का बैरियर लगाने के विरोध में मंगलवार को एकत्रित व्यापारियों ने धरना देकर अपनी नाराजगी जाहिर की। जिसमें एकत्रित व्यापारियों में यहियागंज, सुभाष मार्ग, मौलवीगंज, पांडेय गंज के व्यापारियों ने रकाबगंज पुल पर लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल और वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्रा के नेतृत्व में धरना दिया गया।
वहीं लखनऊ व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने बताया कि यह एक थोक व्यापारी क्षेत्र है,इसमें छोटे वाहन दिन भर माल की लोडिंग अनलोडिंग करके बाहर ले जाते हैं । श्री मिश्र ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रकाबगंज पुल पर 8 फीट की ऊंचाई का बैरियर लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापारी पदाधिकारियों ने ठेकेदार से बात भी की थी। जिसे ठेकेदार ने विश्वास दिलाया था कि अपने अधिकारियों से बात करने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेंगे।
इतना सब होने के बाद भी व्यापारियों ने जब देखा कि रकाबगंज पुल पर 8 फीट पर ही बैरियर लगा दिया गया है जो कि बिल्कुल गलत है। व्यापारियों का कहना है कि जहां एक किलोमीटर की दूरी पर मेडिकल कॉलेज होने से एंबुलेंस का दिन भर आना जाना लगा रहता है 8 फीट की ऊंचाई पर बैरियर लगाने से यहां से आपालकालीन एंबुलेंस सेवा और फायर की गाड़ियों को भी निकलना मुश्किल हो जाएगा। व्यापारियों ने एक स्वर में अपनी आवाज उठाई कि 8 फीट की ऊंचाई से हटाकर इसे 12 फीट की ऊंचाई पर बैरियर लगाया जाए ताकि छोटे वाहन आसानी से वहां से निकल सके और भारी वाहनों पर रोक लगाई जा सके।
वहीं मौके पर पहॅुचे एसीपी आईपी सिंह के समझाने पर धरना समाप्त किया गया। इसके तत्पश्चात एक प्रतिनिधिमंडल अमरनाथ मिश्र के नेतृत्व में मोनू अग्रवाल, कुश मिश्रा अनूप बगड़िया, हर्षित जायसवाल ने डीसीपी पश्चिम कैसरबाग कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर डीसीपी वेस्ट चिनप्पा ने डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे से बातचीत के दौरान डीआरएम ने सब डिविजनल आॅफीसर विपिन कुमार को मौके की जांच करने के लिए नियुक्त किया।
जिस पर उन्होंने फिजिकली उसका हल निकालने का आश्वासन दिया।धरने में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र,अभिषेक खरे, धीरेंद्र अवस्थी, मोनू अग्रवाल, अनूप बगड़िया नीरज गुप्ता, प्रशांत गर्ग, कुश मिश्रा, नरेश कुमार, अभिषेक गुप्ता, अजय गुप्ता , शिवम अग्रवाल, वैभव जैन, अमित शुक्ला, सुभाष कुमार पांडे सहित सैकड़ों व्यापारी धरने में शामिल रहे।