अगले वर्ष फिर मिलने के वादे के साथ सम्पन हुआ उत्तरायणी कौथिग-2023

लखनऊ, संवाददाता। उत्तरायणी कौथिग 2023 के समापंन दिवस के अवसर पर प्रातः भगवान बागनाथ जी मन्दिर (प्रतीक) में जोकि निरन्तर 10 दिन तक कार्यक्रम स्थल पर प्रज्वलित रहती है विधिवत पूजा अर्चना छोलिया दल के साथ कार्यक्रमों का शुभ आरम्भ हुआ ।

 

सायंकालीन सत्र में मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेष महंत योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया, महापरिषद के मुख्य संयोजक टी एस मनराल, संयोजक के एन चन्दोला, अध्यक्ष गणेष चन्द्र जोषी, महासचिव महेन्द सिह रावत व उपाध्यक्ष्ज्ञ मोहन सिह बिष्ट “मोना” ने पुष्प गुच्छ एवं मार्ल्यापण कर स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने अपने उद्वबोधन में उत्तरायणी कौथ्रिग की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिन के कार्यक्रमों में उत्तरायणी कौथिग, निबंध प्रतियोगिता में 1 से 15 आयु वर्ग उत्तराखण्ड के धार्मिक एवं पर्यटन विषय पर निबंध में प्रथम स्थान- फाल्गुनी लोहुमी, द्वितीय स्थान- ओजस्वी को मिला। 16 आयु वर्ग से अधिक में स्वत्रंता आन्दोलन में उत्तराखण्ड का योगदान विषय पर मानवी जोषी प्रथम रही।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फ़ोटो : द ब्लाट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फ़ोटो : द ब्लाट

 

संचालन में देवेन्द्र मिश्रा व राजेष भटट किया

उत्तरायणी कौथिग 2023 के झोड़ा प्रतियागिताओं में प्रथम- दीपा ऐरी के निर्देषन में तेलीबाग रामलीला समिति, द्वितीय- हेमा डोलिया एवं सुधा चन्दोला के निर्देषन में पन्तनगर, तृतीय- बीना रावत के निर्देषन में एल डी ए, कानपुर रोड एवं तृतीय- इन्द्रानगर 2 के दलों के विजेताओं को पुरूष्कार दिए गए। मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरूष्कार के क्रम में 90 प्रतिषत से ऊपर अंक पाए सी0बी0एस0सी0 बारहवीं की परीक्षा में उतीर्ण हुए रोषन भट्ट, तनु अधिकारी, भावेष पाण्डे एवं स्नेहा बिष्ट आई0सी0एस0सी0 दसवीं की परीक्षा में उतीर्ण हुए देवांषी जोषी, रिषिता जोषी, षगुन चन्द, दिया पन्त, सौम्या जोषी, आई0एस0सी0 दसवीं की परीक्षा में उतीर्ण अदिति पाण्डेय, राजबीर सिंह बिष्ट एवं सी0बी0एस0सी हाईस्कूल यषी लोहुमी, गौरव सिंह राणा, संगना राणा एवं अनन्या बिष्ट को मंच से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शामिल सभी सदस्य फ़ोटो : द ब्लाट
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शामिल सभी सदस्य फ़ोटो : द ब्लाट

सायंकालीन सत्र

मुख्य अतिथि से पर्वतीय महापरिषद के महासचिव महेन्द्र सिह रावत ने निवेदन किया कि पर्वतीय महापरिषद,लखनऊ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से भाषा संस्थान “गढवाली एवं कुॅमाऊनी” अकादमी बनाने का प्रोजेक्ट पर पुनः आवष्यक कार्यवाही हेतु आदेषित करने हेतु निवेदन किया। और पर्वतीय समाज के सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों के संबन्ध में पर्वतीय महापरिषद भवन के निर्माण एव विस्तार हेतु एक कार्य योजना माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पूर्व में किये गये निर्देषों के अनुक्रम में महापरिषद की महिला शाखा द्वारा प्रस्तुत किया गया था जिस पर आवष्यक कार्यवाही हेतु पर्वतीय महापरिषद ने पुनः मांग की गयी।माननीय मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा पर्वतीय महापरिषद द्वारा इस वर्ष का वीर चन्द्र सिह गढवाली वीरता सम्मान देष के प्रथम सी. डी. एस. स्वर्गीय जनरल विपिन रावत को उनके भाई कर्नल विजय सिह रावत को प्रदान किया गया।

 

कार्यक्रम का संचालन महिला शाखा की प्रभारी ने किया

 सायंकालीन सत्र में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्व लोक गायक प्रहलाद सिह मेहरा ने अपनी शानदार ऐजा मेरा दानपूरा धानुलि कैसके जानू ओ हिटो बोट बोट लगुनु प्रस्स्तुति दी।उत्तरायणी कौथिग में लगे सभी स्टाल्स धारकों को स्टाल कमेटी के प्रदाधिकारियों प्रभारी रविन्द सिह बिष्ट, सह प्रभारी गोपाल गौलाकोटी एवं शंकर पाण्डेय ने प्रमाण प़़त्र भी वितरित किये। कार्यालय व्यवस्था उत्तरायणी कौथिग को सफल बनाने में विभिन्न पदाधिकारियों एवं सदस्रूं ने अपना पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाहन किया संरक्षक प्रो0 आर सी पंत, एन के उपाध्याय, डी.डी. नरियाल ,के.एन.पाण्डेय, रमेष उपाध्याय, हरीष काण्डपाल, प्रेम फस्वाण, उमेष खुल्वे, बी.बी. चन्दोला, संजय पाण्डेय, महेन्द्र पंत, पुरन जोषी, जी डी भटट, डा0 भीम सिह नेगी, हरीष चन्द ओली, देवेन्द्र मिश्रा, के सी पंत,,आनन्द सिह भण्डारी,गोपाल गरवाल, एन के पाठक, बसंत भटट, बिषन दत्त जोषी ,पुष्कर नयाल, शंकर ध्यानी, गोविन्द पाठक,गोपाल जोषी, गोर्वधन काण्डपाल, सुमन सिह रावत, गंगा भटट,सुमन मनराल, मन्जू पटेलिया,जानकी अधिकारी अन्य रहे।

Check Also

छह से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में चलाएं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम : मुख्यमंत्री

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य …