Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। फजलगंज चौराहा स्थित द लीजेंट होटल में रविवार दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने चौथी मंजिल के कई कमरों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर फजलगंज थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया। आग लगने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
फजलगंज चौराहे पर द लीजेंट होटल है। इसके मैनेजर अनमोल के मुताबिक होटल के चौथी मंजिल पर फिनिशिंग का काम चल रहा है। रविवार दोपहर काे शॉर्ट सर्किट से वहां रखी मैट्रेस समेत अन्य सामान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने चौथी मंजिल के कई कमरों को अपनी चपेट में लिया। आग की जानकारी मिलते ही होटल में ठहरे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। नजदीक में ही फायर ब्रिगेड स्टेशन होने के चलते सूचना के महज 10 मिनट के भीतर आग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
फजलगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। समय रहते होटल में ठहरे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।