वृद्ध दंपति हत्याकांड और डकैती का पुलिस ने सातवें दिन किया खुलाशा…

Author : Rishabh Tiwari


कानपुर। ककवन थानाक्षेत्र के फत्तेपुर गांव में 13 जनवरी की रात वृद्ध दंपति हत्याकांड और डकैती का पुलिस ने सातवें दिन खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल छह आरोपियों में से चार को गिरफ्तार करके लूटा हुआ माल भी बरामद कर लिया है। वहीं अन्य फरार की तलाश के लिए पुलिस टीमें जुट गई हैं वारदात का खुलासा करने वाली टीमों को पुलिस कमिश्नर ने एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि जिला औरैया निवासी घटना का मास्टरमाइंड हिमांशु, शटरिंग का काम करने वाला औरैया के ग्राम पटना अहिरवा निवासी विवेक कुमार यादव, बीएससी तृतीय वर्ष कर रहे ग्राम सूरजपुर निवासी ईशू उर्फ अखिलेश चौहान, ग्राम नगला वीजा पटना निवासी किसान शिशु यादव उर्फ अभिषेक व ग्राम रूपपुर थाना अछल्दा निवासी अतुल कुमार व अन्य एक साथी के साथ मिलकर वृद्ध दंपति छम्मीलाल और उनकी पत्नी इमरती देवी की हत्या करने के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था।

घटना के खुलासा के लिए तत्काल सर्विलांस, हयूम्न इंटेलीजेंस, फोरेंसिक समेत पांच टीमें गठित की गई थीं। सीपी ने बताया कि शुरूआती जांच में बहू पर पूरा शक था। लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति ने घटना वाली रात दो बाइकों के आने की जानकारी दी थी। जिसके बाद उनकी टीम ने जांच पड़ताल तेज की, और सफलता हाथ लगी।

Check Also

यातायात माह में पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Kanpur, S.S.Tiwari The Blat News: इस समय शहर में यातायात माह चल रहा है। पुलिस …