UP News : मेरठ में पकड़ा गया 1.5 करोड़ का चीनी मांझा, गोदाम में खेप देख पुलिस अफसर भी हैरान

The blat news:

मेरठ शहर में 250 से अधिक स्थाई और अस्थाई दुकानों पर खुलेआम चीनी मांझे की बिक्री की जा रही है। निरंतर लोग चीनी मांझे की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। संयुक्त व्यापार संघ ने एसपी सिटी के साथ पतंग विक्रेताओं से संपर्क कर चीनी मांझे की बिक्री रोकने का आग्रह किया है। इस सबके बीच कुछ पतंग विक्रेता भी अपनी दुकानों पर चीनी मांझे पर रोक का बैनर लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

Image result for UP News : मेरठ में पकड़ा गया 1.5 करोड़ का चीनी मांझा, गोदाम में खेप देख पुलिस अफसर भी हैरानशहर में इस्लामाबाद, गोलाकुंआ, खैरनगर और प्रह्लाद नगर में पतंग विक्रेताओं ने अपने घरों में चीनी मांझे का करोड़ों रुपये का स्टॉक किया हुआ है। इस संबंध में संयुक्त व्यापार संघ, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सहित समाजसेवियों को मांझे के कारण हो रहे हादसे को देखते हुए शिकायत की है। सदर, लालकुर्ती, कंकरखेड़ा, रोहटा रोड, गंगा नगर, शारदा रोड, बागपत रोड और माधवपुरम में खुलेआम चीनी मांझा बेचा जा रहा है। तीन माह पूर्व ही व्यापारियों ने बंगलूरू, दिल्ली से स्टॉक मंगवाकर अपने घरों में इकट्ठा कर लिया है। 26 जनवरी को वसंत पंचमी होने के कारण इस बार युवा, वृद्ध, बच्चे और महिलाएं सभी उत्साहित हैं। प्रतिदिन 5 लाख से अधिक की पतंग-मांझे की बिक्री हो रही है। इस बीच गोलाकुंआ, खैरनगर, सदर, लालकुर्ती सहित आसपास के क्षेत्रों में पतंग व्यापारी चीनी मांझे को प्लास्टिक का मांझा बताकर 200 रुपये की रील को 800 रुपये तक बेच रहे हैं। ऐसे में दुपहिया वाहनों पर चलते वाले लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

पतंग विक्रेताओं पर होगा मुकदमा दर्ज:
एसपी सिटी से बात कर चीनी मांझा बेचने वाले पतंग विक्रेताओं पर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है। पतंग विक्रेताओं से संगठन पदाधिकारियों ने संपर्क कर आग्रह किया है कि हत्या के जिम्मेदार न बनें। अगर पुलिस द्वारा कारवाई की जाती है तो संगठन इसमें कोई सहायता नहीं करेगा। – अजय गुप्ता, अध्यक्ष, संयुक्त व्यापार संघ
हापुड़ रोड पर तीन दिन में पांच हादसेअकेले हापुड़ रोड चौराहे पर ही तीन दिन में पांच लोग चीनी मांझे की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। इस्लामाबाद, गोलाकुंआ, खैरनगर में घरों से चीनी मांझे की बिक्री की जा रही है। – अकरम गाजी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल

हादसे में घायल कई परिचित हुए:   दो दिन पूर्व पीएल शर्मा रोड निवासी वृद्ध हादसे में घायल हो गए। सदर में पुलिस ने एक दुकान पर मंगलवार को जांच की खानापूर्ति की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। – अंकुर बंसल, समाजसेवी

 जागरूकता अभियान:

शहर में पूर्वा अहिरान, खैरनगर, गोलाकुंआ, इस्लामाबाद आदि स्थानों पर चीनी मांझे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। – लोकेश चंद्रा, अध्यक्ष, जन शक्ति व्यापार समिति

चीनी मांझे को लेकर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान:
लिसाड़ीगेट पुलिस ने चीनी मांझे को लेकर बुधवार दोपहर आजाद रोड पर पतंग की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस फोर्स को देखकर दुकानदारों में अफरा-तफरी मची रही। चीनी मांझे की चपेट में आने से लोग लगातार घायल हो रहे हैं। लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रतिबंध चीनी मांझे को लेकर बुधवार दोपहर आजाद रोड पर पतंग की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। करीब एक घंटे तक दुकानों पर चीनी मांझे की तलाश की गई।

पुलिस ने पतंग बेचने वाले दुकानदारों को चेतवानी देते हुए कहा कि अगर चीनी मांझा बेचते पकड़े गए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दुकान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय का कहना है कि लगातार चीनी मांझे को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने मोबाइल नंबर भी जारी किया है। चीनी मांझा बेचने वालों की तुरंत सूचना दें। उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …