रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Author : Rishabh Tiwari


कानपुर। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने करीब ढाई साल पहले फोन द्वारा इस तरह की धमकी को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस ने आरोपित के घर कई बार दबिश दी लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि ढाई वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

 

हिरासत में लिया गया आरोपी फ़ोटो : पुलिस विभाग
हिरासत में लिया गया आरोपी फ़ोटो : पुलिस विभाग


वहीं आरोपित के पास से एक आधार कार्ड एक डेबिट कार्ड दो पर्चियां दो मोबाइल फोन मिला है। मोबाइल फोन के माध्यम से पुलिस आरोपी के बारे में अन्य जानकारियां भी जुटा रही हैं। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रेल बाजार प्रदीप कुमार सुर दीप सिंह डागर राजकुमार रावत आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

इन्होंने ये जानकारी दी  

आरोपी ने रेल बाजार में 24 अक्टूबर 2020 को सेंट्रल रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने रेल बाजार थाने में मुकदमा दर्ज जांच शुरू की थी। बाद में जांच के दौरान सामने आया कि सेंट्रल स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाला वाजिंदर सिंह है। वो गुरुद्वारा रकाबगंज बस स्टेशन के पास दिल्ली वेस्ट का रहने वाला है।– आनंद प्रकाश तिवारी (संयुक्त पुलिस आयुक्त)

Check Also

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 34 केंद्रों पर शुरू, 15 हजार अभ्यर्थी दे रहे हैं परीक्षा

जौनपुर । सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को 34 परीक्षा केंद्रों पर …