• प्रति राशन कार्ड पर 1 किलो से 5 किलो की कटौती
• कई महीनों से हो रहा यह खेल
• जहां जाना है जाओ हम इतना ही देंगे
Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। काकादेव क्षेत्र में सरकारी कोटेदारों की मनमानी और दबंगई इस प्रकार बड़ी की सरकारी जिम्मेदार भी उनके आगे नतमस्तक हो गए हैं वहीं कार्ड धारको से कोटेदार मारपीट करने तक उतारू हो जाते हैं और जिम्मेदार ऐसे कोटेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं करते हैं।
काकादेव क्षेत्र के चंदेल चौराहे के पास डीसीएफ पी-15 रत्ना द्विवेदी को सरकारी खाद्य विभाग की दुकान दी गई है बताया जा रहा है कि कार्ड धारकों को सरकारी राशन में कटौती करके राशन दिया जाता है वही कार्ड धारक जब इसका विरोध करते हैं तो उनके साथ कोटेदार मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। वही जब इसकी शिकायत अधिकारियों से करने की बात की जाती है तो इसका भी उनको कोई भय नहीं होता कहा जाता है। जाओ जहां जाना है। वहीं लोगों ने बताया कि प्रति कार्ड पर 1 से 5 किलोग्राम तक राशन कब मिलता है और जिम्मेदारों से इसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई इस पर कार्यवाही नहीं करता। वही राशन की कटौती को लेकर रविवार को कार्ड धारकों ने जमकर बवाल किया कार्ड धारको ने लिखित में भी जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने की बात कही है वही जब जिम्मेदारों को इसकी शिकायत फोन द्वारा की गई तो जिम्मेदारों ने झूठा दिलासा देकर फोन काट दिया।
इन लोगों को कम मिला राशन
देवेंद्र प्रताप सिंह, रवि कुमार, अनिल सोनकर, अरुण कुमार, रजनी सक्सेना, श्रीमती रघुरामा सिंह, विमला देवी, मधु कुशवाहा, और भी कई लोग हैं जिन लोगों का आरोप है कि कार्ड पर पूरा राशन लिख दिया जाता है। जबकि राशन में हमेशा कटौती की जाती है।
– पूरा पैसा लेती है और राशन कम देती है 20 किलो में से 18 किलो राशन देती हैं। – जगदीश कुमार कनौजिया
– मेरा अंतोदय कार्ड मुझे 35 किलो राशन में से 30 किलो राशन मिलता है वही जब लिख कर देने की बात करते हैं तो कहती हैं जहां जाना है जाओ
– अनिल