Crime News रोहतक में ज्वेलरी शॉप से 22 ग्राम सोना चोरी,सुबह चोरी का पता लगने पर दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना

‘रेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में सोहना रोड पर गांव महेश्वरी में स्थित एक दुकान के सेंट्रल लॉक को काट कर चोर करीब साढ़े तीन लाख रुपये का डीजे का सामान चोरी कर ले गए।’


The Blat NEWS: रोहतक के लाखनमाजरा चौक स्थित ज्वेलर्स की दुकान से चोर 22 ग्राम सोना, 1 किलो 710 ग्राम चांदी व 2.30 लाख रुपये नकदी चुरा ले गए। पडोसी ने दुकान के ताले खुले होने की सूचना दी तो घटना का पता लगा। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।पुलिस को दी शिकायत में लाखनमाजरा निवासी मनोज ने कहा है कि उसकी गिरिराज ज्वैलर्स के नाम से महम रोड लाखनमाजरा चौक पर दुकान है। दुकान का सारा स्टाफ 5 जनवरी की रात अच्छी तरह से दोनों ताले लगाकर अपने घर गया था। अगले दिन सुबह पडोसी दुकानदार प्रमिला ने फोन दुकान के दोनों ताले खुले होने की सूचना दी। शटर भी आधा खुला हुआ था। इसके बाद मौके पर पहुंचे तो दुकान के अन्दर का शीशे वाला गेट टूटा मिला।

चोर लोहे अलमारी का ताला तोड़ कर इसमें रखे आभूषण चुरा ले गए। इसमें 15 ग्राम सोने की तिल्ली का एक डिब्बा, दो जोड़ी कान के 7 ग्राम के कुंडल, टॉप्स, 500 ग्राम की दो डिब्बे चांदी की चुटकियां, 250 ग्राम चांदी के 5 कडे, 140 ग्राम के 20-20 ग्राम के चांदी के 7सिक्के, 150 ग्राम के 50-50 ग्राम 3 सिक्के, दो बैल्ट वाली तागड़ी 170 ग्राम व 500 ग्राम की चांदी की चेन का एक पैकेट भी था। पर्स में रखे 21500 भी सामान के साथ चोरी हो गए। पुलिस चोरों को पकड़ कर मेरा माल बरामद कराया जाए। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

 

 

रेवाड़ी में डीजे की दुकान का सेंट्रल लॉक काटकर साढ़े 3 लाख का सामान चोरीरेवाड़ी के औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में सोहना रोड पर गांव महेश्वरी में स्थित एक दुकान के सेंट्रल लॉक को काट कर चोर करीब साढ़े तीन लाख रुपये का डीजे का सामान चोरी कर ले गए। सुबह चोरी का पता लगने पर दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अभी चोरों का पता नहीं लग पाया है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव महेश्वरी के रहने वाले रविंद्र कुमार ने कहा है कि उन्होंने गांव में ही सोहना रोड पर दुकान की हुई है। गुरुवार की रात करीब दस बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह वह दुकान पर पहुंचे तो शटर के बगल में स्थित लोहे का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर से डीजे का लाखों रुपये का सामान गायब था। दुकान में लगे लोहे के दरवाजे में सैंट्रल लॉक लगा हुआ था। चोरों ने पहले दरवाजे पर लगे सेंट्रल लॉक को काट और अंदर से सामान निकाल ले गए। मौके पर गाड़ी के टायरों के निशान भी मिले है।

रविंद्र कुमार के अनुसार चोर दुकान से आठ एम्पलीफायर, चार सार्फी लाइट, चार मिक्चर, दो कोडलैस माइक सैट, दो हैलोजन, 20 एलईडी लाइट, चार पिच, एक मिक्चर पेटी, एक 32 इंच एलईडी टीवी, एक मिक्सी व एक ड्रिल मशीन चोरी कर ले गए। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-छह थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। पुलिस द्वारा दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस का सीसीटीवी फुटेज से चोरों के बारे में सुराग मिलने की उम्मीद है। फिलहाल सेक्टर-छह थाना पुलिस ने रविंद्र कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। अभी चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Check Also

नील गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो मरे

पाली । नाना थानांतर्गत दूदनी के पास शुक्रवार रात एक कार नील गाय को बचाने …