द ब्लाट न्यूज़
➡देहरादून- केंद्र सरकार ने मंडुवे की खरीद को बढ़ावा देने का फैसला-
पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी स्वागत किया,अपने आवास पर पहाड़ी खाने की दी पार्टी,पार्टी के कार्यकर्ताओं. समर्थकों को दी पार्टी.
➡देहरादून- डीडीसीए की एडवाइजरी,-
पंत से न मिलने आएं लोग, ऋषभ पंत मैक्स अस्पताल में 3 दिन से हैं दाखिल, बड़ी संख्या में लोग उनका हाल जानने आ रहे हैं, लोगों की भीड़ से इंफेक्शन फैलने का खतरा बढ़ रहा.
➡देहरादून- सुप्रीम कोर्ट ने भी नोटबंदी के फैसले पर मुहर लगाई, धामी-
प्रधानमंत्री मोदी का फैसला देशहित में था- पुष्कर धामी, नोटबंदी का हर व्यक्ति ने स्वागत किया था – सीएम धामी, विपक्ष का आरोप झूठा साबित हुआ है- सीएम धामी.
➡हल्द्वानी- रेलवे अतिक्रमण हटाए जाने के हाई कोर्ट के निर्देश-
अतिक्रमण क्षेत्र की पिलर बंदी कर कार्रवाई शुरू, रेलवे के एडीआरएम ने निरीक्षण कर बैठक की, उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद अतिक्रमण हटेगा, अतिक्रमण हटाकर रेलवे भूमि कराई जाएगी खाली.
➡बागेश्वर- जनता दरबार में दर्ज की गयीं 23 शिकायतें-
डीएम ने लोगों की सुनीं समस्यायें , छोटी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया, जनता दरबार में काण्डा, कपकोट क्षेत्र में लगा, राशन कार्डो में गड़बड़ी की समस्या प्रमुखता से उठी, डीएम ने समस्याओं का जल्द समाधान का भरोसा दिया.
➡चमोली- जोशीमठ में भू-धंसाव पर स्थानीय जनता आक्रोशित-
प्रशासन के निरकुंश रवैये से आक्रोशित नजर आ रही, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने आंदोलन करने को कहा, कहा- पूर्व में भी कई जांच समितियां रिपोर्ट दे चुकी हैं, लेकिन प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई, स्थानीय जनता चाहती है कि उनका पुनर्वास किया जाए.
➡काशीपुर- सौतेले पिता ने नाबालिग बच्चों पर किया जानलेवा हमला-
धारदार हथियार से जानलेवा कर बच्चों को घायल किया, बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसी, मौके पर अभियुक्त को पकड़कर पुलिस को दी सूचना, पुलिस अभियुक्त को हिरासत में लेकर थाने ले आई, आईटीआई क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित हिम्मतपुर की घटना.
➡देहरादून- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे सीएम धामी-
कई विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण किया, इंटर कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया, सुभाषचंद्र बोस आवासीय चत्रवाद कोलागढ का शिलान्यास, संपर्क स्मार्टशल टीवी डिवाइस का शुभारंभ किया, स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया, प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत रहे मौजूद.
➡उत्तरकाशी- दीपक बिजलवान पर शासन ने केस दर्ज करने की दी अनुमति-
उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं दीपक बिजलवान, एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर धन के गबन के आरोप हैं, वित्तीय अनियमितताओं, सरकारी धन के गबन के आरोप लगे थे, भाजपा के जिला पंचायत सदस्यों ने किया था धरना प्रदर्शन, शासन ने जांच रिपोर्ट से शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए.
➡देहरादून- राजस्व पुलिस को नियमित पुलिस व्यवस्था में लाने का उद्देश्य-
नियमित पुलिस व्यवस्था के तहत लाये जाने का उद्देश्य,52 थाने, 19 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का सीमा विस्तार,कुल 1800 राजस्व पुलिस ग्रामों को अधिसूचित किया गया,नियमित पुलिस व्यवस्था के तहत अधिसूचित किया गया,अपराध और असामाजिक गतिविधियों में कमी आयेगी,द्वितीय चरण में 6 नये थानों का गठन प्रस्तावित,20 रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का गठन भी प्रस्तावित.
➡हरिद्वार- प्रशासन के नए रूट प्लान का विरोध लगातार जारी-
ई-रिक्शा चालक कर रहे हैं नए रूट प्लान का विरोध, पंचपुरी ई रिक्शा महासंघ के बैनर तले, बैरागी कैंप में जनसभा का आयोजन किया गया, बड़ी संख्या में ई रिक्शा चालक शामिल हुए, ई रिक्शा चालकों के उत्पीड़न का लगाया आरोप, आठ-आठ हजार के चालान काटने का आरोप, नया रूट प्लान लागू होने के बाद आर्थिक संकट, जनसभा में पहुंचे पूर्व बीजेपी विधायक संजय गुप्ता, संजय गुप्ता ने सीएम धामी से फोन पर बात की, ई-रिक्शा चालकों की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
➡देहरादून- 21 आईपीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर-
एसीएस राधा रतूड़ी ने जारी किया आदेश,नारायण सिंह नपलच्याल पुलिस महानिरीक्षक CID बने,राजीव स्वरुप पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा बने,जनमेजय खंडूरी डीआईजी UPCL, सतर्कता सेल,निवेदिता कुकरेती डीआईजी फायर सर्विस बनीं,दलीप सिंह कुंवर DIG/SSP देहरादून बने,ददन पाल DIG पीटीसी नरेंद्र नगर बने,यशवंत सिंह सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार,रेखा यादव पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक हरिद्वार बने,सर्वेश पंवार पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देहरादून,घोड़के चंद्रशेखर एसपी ट्रैफिक उधमसिंहनगर,एपी अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा बने,विम्मी सचदेवा रमन पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक,केवल खुराना पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण बने,विमला गुंज्याल पुलिस महानिरीक्षक पीएण्डएम,रिधिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक SDRF बनीं,नीरु गर्ग पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस बनीं,कृष्ण कुमार पुलिस महानिरीक्षक टेलीकॉम बने,मुख्तार मोहसिन पुलिस महानिरीक्षक ट्रैफिक बने,निलेश आनंद भरणे पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं बने,करन सिंह नगन्याल पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल बने.